IRCTC जगन्नाथ मंदिर घूमने के लिए लाया टूर पैकेज, बेहद आकर्षक है किराया
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने "Bharat Darshan Special Tourist Train" स्कीम के तहत कोलकाता और पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए खास टूरिस्ट पैकेज का ऐलान किया गया है.
IRCTC लाया ये आकर्षक टूर पैकेज, जल्द करें बुकिंग (फाइल फोटो)
IRCTC लाया ये आकर्षक टूर पैकेज, जल्द करें बुकिंग (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने "Bharat Darshan Special Tourist Train" स्कीम के तहत कोलकाता और पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर के दर्शन के लिए खास टूरिस्ट पैकेज का ऐलान किया गया है.
इस दिन चलेगी ये स्पेशल ट्रेन
IRCTC की ओर से घोषित की गई इस टूर पैकेज का नाम JAGANNATH DHAM YATRA(EZBD36) रखा गया है. ये ट्रेन 06.12.2019 को अगरतला रेलवे स्टेशन से दोपहर 12 बजे चलेगी. इस टूर पैकेज के तहत 08 रात और 09 दिन यात्रा करायी जाएगी.
इन जगहों से ट्रेंन में चढ़ सकेंगे
इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन में यात्री इन स्टेशनों अगरतला, बदरपुर, गुवाहाटी, न्यू बोंगईगांव, न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, मालदा टाउन से बोर्ड कर सकते हैं.
बेहद आकर्षक है किराया
इस टूरिस्ट ट्रेन का किराया बेहद आकर्षक रखा गया है. इस टूर पैकेज के लिए एक यात्री को 8,505 रुपये किराया देना होगा. ये टूर पैकेज IRCTC के किसी भी क्षेत्रीय कार्यालय से बुक कराया जा सकता है. IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com के जरिए भी इस टूर पैकेज को बुक किया जा सकता है.
इस पैकेज में मिलेंगी ये सुविधाएं
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी.
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में दिया जाने वाला खाना पूरी तरह से शाकाहारी होगा.
रास्ते में यात्रियों को धर्मशालाओं और हॉल में ठहराया जाएगा.
साइट सीन के लिए नॉन एसी गाड़ियों में ले जाया जाएगा.
ट्रेनों में सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Nov 25, 2019
01:43 PM IST
01:43 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़