IRCTC लाया भारत दर्शन टूरिस्ट पैकेज, बहुत खास है ये ऑफर
भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम IRCTC एक शानदार टूरिस्ट पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घुमाए जाएंगे साथ ही पोरबंद (महात्मा गांधी का जन्म स्थल ) और अहमदाबाद में साबरमति आश्रम भी ले जाया जाएगा.
IRCTC लाया आकर्षक टूरिस्ट पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC लाया आकर्षक टूरिस्ट पैकेज (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) का उपक्रम IRCTC एक शानदार टूरिस्ट पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घुमाए जाएंगे साथ ही पोरबंद (महात्मा गांधी का जन्म स्थल ) और अहमदाबाद में साबरमति आश्रम भी ले जाया जाएगा.
27 सितम्बर 2019 से शुरू होगा सफर
IRCTC का ये Bharat Darshan tourist Package 27 सितम्बर 2019 से शुरू होगा. ये पैकेज 09 दिन और 08 रातों का है. इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरुआत मध्य प्रदेश के रीवा रेलवे स्टेशन से होगी.
इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन
IRCTC के इस टूरिस्ट पैकेज का नाम Bharat Darshan Yatra (WZBD-267) रखा गया है. इस पैकेज में इंदौर स्थित आंकारेश्वर, उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, अहमदाबाद, द्वारका, पोरबंदर, सोमनाथ और वड़ोदरा में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दिखाया जाएगा.
इस पैकेज के लिए देने होंगे इतने पैसे
इस टूरिस्ट पैकेज के तहत यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करने के लिए सभी टैक्स के साथ ये पैकेज प्रति यात्री 8505 रुपये का पड़ेगा. वहीं 3AC में यात्रा करने के लिए एक यात्री को 10395 रुपये खर्च करने होंगे.
इस पैकेज के तहत मिलेंगी ये सुविधाएं
- इस पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते में धर्मशाला में रोका जाएगा.
- पूरी यात्रा के दौरान शाकाहारी खाना दिया जाएगा.
- साइट सीन के लिए टूरिस्ट बसों के जरिए यात्रियों को ले जाया जाएगा.
- हर कोच में यात्रियों की सुरक्षा के लिए हथियारबंद सुरक्षागार्ड तैनात होगा.
- ट्रेन में IRCTC का एक अधिकारी मौजूद रहेगा.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Sep 18, 2019
03:48 PM IST
03:48 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़