IRCTC तीर्थ यात्रा के लिए लाया टूर पैकेज, ये हैं फीचर्स
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने तीर्थ यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज का नाम Aastha Teerth Yatra(SZBD376) रखा गया है.
IRCTC ने तीर्थ यात्रा के लिए टूर पैकेज लांच किया (फाइल फोटो)
IRCTC ने तीर्थ यात्रा के लिए टूर पैकेज लांच किया (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने तीर्थ यात्रा के लिए भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन (Bharat Darshan Special Tourist Train) चलाने का ऐलान किया है. इस टूर पैकेज का नाम Aastha Teerth Yatra(SZBD376) रखा गया है. इस टूर पैकेज में यात्रियों को पुरी (Puri), कोणार्क (Konark), कोलकाता (Kolkata), गया (Gaya), वाराणसी (Varanasi), और प्रयाग (Prayag) घुमाने ले जाया जाएगा.
इन रेलवे स्टेशनों से की जा सकेगी बोर्डिंग
इस टूरिस्ट ट्रेन में मदुरै (Madurai), ट्रिवेंद्रम सेंट्रल (Trivandrum Central), कोल्लम (Kollam), कोट्टयम ( Kottayam), एन्नाकुलम टाउन (Ernakulam Town ), त्रिचूर (Thrissur), पलक्कड जंग्शन (Palakkad Jn), इरोड जंग्शन (Erode Jn) और सेलम जंग्शन (Salem Jn) से बोर्डिंग की जा सकेगी.
ये होगा किराया
IRCTC की इस टूरिस्ट ट्रेन का किराया बहुत आकर्षक रखा गया है. इस टूर पैकेज के लिए एक यात्री को बुकिंग कराने के लिए 9,450 रुपये देने होंगे. ये ट्रेन 05.02.2020 को मदुरै से रात 00:05 बजे चलायी जाएगी. इस ट्रेन में यात्रियों को स्लीपर क्लास में यात्रा करायी जाएगी.
इन बातों का रखें ध्यान
इस टूर पैकेज के तहत यात्रियों को रास्ते मेकं धर्मशालाओं या मल्टी शेयरिंग हॉल में ठहराया जाएगा.
पैकेज के तहत यात्रियों को सुबह के समय चाय या काफी, सुबह का नाश्ता, दोपहर और रात का खाना दिया जाएगा. पूरे दिन के लिए यात्रियों को एक लीटर पानी की बोतल दी जाएगी. अगर किसी को और पानी चाहिए होगा तो उसके लिए चार्ज देना होगा.
रास्ते में यात्रियों को साइट सीन या ट्रेन से कहीं जाने के लिए नॉन एसी ट्रेनों का इस्तेमाल किया जाएगा.
ट्रेन में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है. ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहेंगे.
इन सेवाओं के लिए देना होगा पैसा
इस टूर पैकेज के तहत ट्रेन यात्रियों को लांड्री या दवाओं के लिए अलग से पैसा देना होगा.
अगर किसी ऐतिहासिक इमारत को देखने जाते हैं और वहां कोई चार्ज लगता है तो अलग से देना होगा.
टूर गाइड के लिए अलग से पैसे देने होंगे.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sun, Feb 02, 2020
05:57 PM IST
05:57 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़