चलती ट्रेन में भी कर सकेंगे शॉपिंग, IRCTC की तेजस ट्रेन में मिलेगी ये सुविधा
IRCTC जल्द ही नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसे IRCTC चलागा. तेजस ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से तो बेहद आधुनिक हैं ही, इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिर सफर के दौरान शॉपिंग का भी मजा ले सकेंगे.
तेजस ट्रेनों में मुसाफिरों को मिलेगी शॉपिंग की सुविधा (फाइल फोटो)
तेजस ट्रेनों में मुसाफिरों को मिलेगी शॉपिंग की सुविधा (फाइल फोटो)
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) जल्द ही नई दिल्ली से लखनऊ और मुंबई से अहमदाबाद के बीच तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू करने जा रहा है. नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस पहली ट्रेन होगी जिसे IRCTC चलागा. तेजस ट्रेनें सुविधाओं के लिहाज से तो बेहद आधुनिक हैं ही, इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले मुसाफिर सफर के दौरान शॉपिंग का भी मजा ले सकेंगे.
ट्रेन में इस तरह का सामान मिलेगा
सफर के दौरान यात्रियों की जरूरत और मांग को ध्यान में रखते हुए IRCTC तेजस ट्रेनों में ऑनबोर्ड शॉपिंग की सुविधा देने पर विचार कर रहा है. इस सुविधा के तहत चलती ट्रेन में वेंडर्स आएंगे और यात्रियों को उनकी जरूरत और पसंद का सामान उपलब्ध कराएंगे. इन वेंडर्स के पास कॉस्टमैटिक, ईयरफोन, गैजेट्स, परफ्यूम, हैंडबैग, घड़ी, पर्स, स्कीनकेयर प्रोडेक्ट्स, गिफ्ट आइटम्स तथा अन्य कंज्यूमर सामान शामिल होंगे.
वेस्टर्न रेलवे ने शुरू की ये सुविधा
हाल ही में वेस्टर्न रेलवे की मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में यह सुविधा शुरू की गई थी. वेस्टर्न रेलवे ने 16 ट्रेनों में इस सुविधा को शुरू करने का फैसला लिया है. ये 16 ट्रेनें मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें होंगी. यह सुविधा केवल AC कोच में यात्रा करने वाले यात्रियों को ही मिलेगी. AC कोच में सफर कर रहे यात्री अपनी ही सीट पर बैठे हुए किसी प्लाइट की तरह शॉपिंग कर सकेंगे.
ऐसे खरीद सकेंगे सामान
ट्रेन में शॉपिंग की सुविधा के तहत वेंडर सामान की ट्रॉली लेकर हर सीट तक जाएगा. सामान बेच रहे सेल्स एक्जीक्यूटिव खास ड्रेस में मौजूद होंगे और इनके पास POS (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीन होगी. आप सामान लेने के बाद इस मशीन के जरिए डिजिटल पेमेंट हासिल कर सकें. ये सेल्स एक्जीक्यूटिव कोच में यात्रा कर रहे यात्रियों को अपने प्रोडेक्ट्स की जानकारी और कीमत वाली एक कैटलॉग मुहैया कराएंगे. यात्री कैटलॉग में देखकर अपनी पसंद का सामान चुन सकते हैं और वहां मौजूद सेल्स एक्जीक्यूटिव को उसका ऑर्डर दे सकते हैं. Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Sep 18, 2019
09:23 AM IST
09:23 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़