IRCTC वैष्णो देवी दर्शन के लिए लाया शानदार पैकेज, यहां देखें पूरी डीटेल
अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने "Bharat Darshan Special Tourist Train" स्कीम के तहत Uttar Bharat with Vaishnav Devi Yatra Special(WZBD 280A) चलाने का ऐलान किया है.
IRCTC वैष्णो देवी के लिए लाया ये शानदार पैकेज (फाइल फोटो)
IRCTC वैष्णो देवी के लिए लाया ये शानदार पैकेज (फाइल फोटो)
अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बेहद आकर्षक ऑफर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के उपक्रम IRCTC ने "Bharat Darshan Special Tourist Train" स्कीम के तहत Uttar Bharat with Vaishnav Devi Yatra Special(WZBD 280A) चलाने का ऐलान किया है. इस विशेष ट्रेन के जरिए यात्रियों को मथुरा (Mathura) - आगरा (Agra) - दिल्ली (Delhi) - हरिद्वार (Haridwar) - अमृतसर (Amritsar) और श्री माता वैष्णो देवी कटरा (SVDK(Mata Vaishnav Devi) ले जाया जाएगा.
इन जगहों से ट्रेन में की जा सकेगी बोर्डिंग
इस विशेष ट्रेन में आप पुणे (Pune) - छिंदवाड़ा (Chinchwad) - लोनावाला (Lonavala) - कल्याण (Kalyan) - वसई रोड (Vasai Road) - वापी (Vapi) - वलसाड़ (Valsad) - सूरत (Surat) और वड़ोदरा (Vadodara) से बोर्डिंग की जा सकेगी. ये ट्रेन 14 मार्च 2020 पुणे से रात 00:30 बजे चलाई जाएगी. इस ट्रेन में स्लीपर और 3 Tier AC क्लास के तहत टिकट बुक की जा सकती है.
ये होगा किराया
इस विशेष ट्रेन में दो क्लास हैं. स्लीपर क्लास को स्टैंडर्ड नाम दिया गया है. इसका किराया 9,450 रुपये प्रति व्यक्ति रखा गया है. जबकि 3 Tier AC क्लास का नाम कंफर्ट रखा गया है. इस क्लास का किराया 11,550 रुपये रखा गया है.
ट्रेन में मिलेंगी ये सुविधा
इस स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन के जरिए यात्रा करने पर आपको रास्ते में किसी हॉल में रुकवाया जाएगा. वहीं रास्ते में खाने के लिए शाकाहारी खाना ही मिलेगा. टूरिस्ट प्लेस पर घूमने जाने या साइट सीन के लिए आपको टूरिस्ट बसों के जरिए ले जाया जाएगा. रास्ते में आपकी ट्रेन में टूर स्कॉट मौजूद रहेगा जो आपको सभी तरह की सूचनाएं देगा. ट्रेन में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. ट्रेन में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद रहेंगे. ट्रेन में IRCTC का एक अधिकारी ट्रेन सुप्रीटेंडेंट के तौर पर मौजूद रहेगा.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Mon, Feb 24, 2020
06:26 PM IST
06:26 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़