रेलवे की इस आधुनिक रेलगाड़ी के डिब्बे होंगे स्मार्ट, यात्रियों की संख्या के आधार पर लेंगे खुद निर्णय
रेलवे की आधुनिक व तेज गति से चलने वाली ट्रेन T 18 स्मार्ट भी होगी. इस रेलगाड़ी के डिब्बों में एक खास तरह की तकनीक का प्रयोग किया गया है. इन डिब्बों में लगा सिस्टम डिब्बों में मौजूद यात्रियों की संख्या के आधार पर कई तरह के निर्णय लेगा. इससे जहां ऊर्जा की बचत होगी वहीं गाड़ी की गति बढ़ाने में भी मदद मिलेगी.
बेहद स्मार्ट होंगे T18 के डिब्बे,खुद लेंगे निर्णय (फाइल फोटो)
बेहद स्मार्ट होंगे T18 के डिब्बे,खुद लेंगे निर्णय (फाइल फोटो)