रेलवे ने एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों में बढ़ाए डिब्बे, आसानी से मिलेगी सीट
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे न एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए, आसान होगी यात्रा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाए, आसान होगी यात्रा (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे न एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए जाने से वेटिंग टिकट वाले यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
वेटिंग लिस्ट में आएगी कमी
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है जिससे यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिल सके. इन अतिरिक्त कोचों के सिस्टम पर आते ही गाड़ी के चलने के समय से काफी पहले ही प्रतीक्षा सूची कम हो जाएगी. इस व्यवस्था से यात्रियों को सहूलियत के साथ-साथ दलालों पर भी लगाम लगाने में मदद मिलेगी.
इन रेलगाड़ियों में लगाए गए अतिरिक्त डिब्बे
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरी चैरा एक्सप्रेस में 11 जून, 2019 को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 10 जून, 2019 को लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 11 जून, 2019 को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 22531 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को छपरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को मथुरा से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच .
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 जून, 2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 12 जून,2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 जून,2019 को सिकन्दराबाद से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 13 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 11 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस में 12 जून, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 14 जून, 2019 को बान्द्रा टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Tue, Jun 11, 2019
05:36 PM IST
05:36 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़