Alert: दिल्ली से चलने वाली इन ट्रेनों का नंबर बदला, रेलवे ने शेयर की ये जानकारी
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गाड़ी नम्बर 15601/15602 सिलचर-नई दिल्ली-सिलचर और गाड़ी नम्बर 12501/12502 गुवाहाटी-नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के नम्बरों में बदलाव करने का फैसला लिया है.
भारतीय रेलवे ने कई गाड़ियों के नंबर में बदलाव किया है.
भारतीय रेलवे ने कई गाड़ियों के नंबर में बदलाव किया है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गाड़ी नम्बर 15601/15602 सिलचर-नई दिल्ली-सिलचर और गाड़ी नम्बर 12501/12502 गुवाहाटी-नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के नम्बरों में बदलाव करने का फैसला लिया है.
सिलचर तक चलने वाली इस ट्रेन का नम्बर बदला
रेलवे ने सिलचर से नई दिल्ली पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस के नम्बर में बदलाव करने का फैसला लिया है. 02.04.2020 से नई दिल्ली से चलने वाली इस ट्रेन को 14037 नम्बर से चलाई जाएगी. वहीं 6.4.2020 से सिलचर से चलने वाली इस ट्रेन को 14038 नम्बर से चलाया जाएगा.
गुवाहाटी तक चलने वाली इस ट्रेन का नम्बर बदला
भारतीय रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12501/12502 गुवाहाटी-नई दिल्ली-गुवाहाटी पूर्वोत्तर सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस को 01.04.2020 से नई दिल्ली से इस नम्बर 22449 के तहत चलाने का फैसला लिया है. वहीं 04.04.2020 से गुवाहाटी से चलने वाली इस ट्रेन को गाड़ी संख्या 22450 के तहत चलाई जाएगी.
ब्रहम्पुत्र मेल का नम्बर बदला
भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली ब्रहम्पुत्र मेल (Brahmaputra Mail) गाड़ी संख्या 14055/14056 के नम्बरों में 09.12.2019 से बदलाव करने का फैसला लिया है. भारतीय रेलवे ने इस ट्रेन को 09.12.2019 से नई दिल्ली से गाड़ी संख्या 15955 व डिब्रुगढ़ से 15956 के तहत चलाने का फैसला लिया है.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Nov 26, 2019
10:46 AM IST
10:46 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़