Indian Railways ने द्वारका के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शिड्यूल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए द्वारका से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन दोनों ओर से सिर्फ एक फेरा लगाएगी.
रेलवे ने द्वारका के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी डीटेल (फाइल फोटो)
रेलवे ने द्वारका के लिए चलाई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरी डीटेल (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए द्वारका से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन दोनों ओर से सिर्फ एक फेरा लगाएगी.
ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल
रेलवे की द्वरका से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई गई स्पेशल ट्रेन ट्रेन ट्रेन नम्बर 09575 शुक्रवार 08.11.2019 को द्वारका से रात 10.30 बजे चलकर अगले दिन रात 10.55 बजे दिल्ली सराय रौहिल्ला पहुँचेगी. वापसी में स्पेशल ट्रेन संख्या 09576 दिल्ली सराय रौहिल्ला-द्वारका स्पेशल ट्रेन शनिवार 09.11.2019 को दिल्ली सराय रौहिल्ला से रात 11.55 बजे चलकर सोमवार रात 00.10 बजे द्वारका पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
द्वरका से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई जा रही स्पेशल ट्रेन में तीन 2AC के डिब्बे होंगे, पांच 3AC के डिब्बे होंगे, पाँच स्लीपर क्लस के डिब्बे होंगे. रास्ते में ये ट्रेन जामनगर, हापा, राजकोट, विरमगाम, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाड जं0, अजमेर, किशनगढ, फुलेरा, जयपुर, गाँधी नगर जयपुर, दौसा , बांदीकुई, अलवर और रेवाड़ी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.
05:28 PM IST