रेलवे जल्द ही रेलगाड़ियों से खत्म कर देगा यह सुविधा, परेशान हो कर लिया यह निर्णय
रेलवे जल्द ही गाड़ियों के एसी सेकेंड क्लास में लगाए जाने वाले पर्दों को हमेशा के लिए हटाने का निर्णय ले सकता है. पर्दों को यात्रियों की ओर से ही से प्रयोग नहीं किया जाता है.इसके चलते पर्दे जल्दी गंदे हो जाते हैं.
रेलवे जल्द ही 2 एसी डिब्बों से पर्दे हटा सकता है (फाइल फोटो)
रेलवे जल्द ही 2 एसी डिब्बों से पर्दे हटा सकता है (फाइल फोटो)