रेलवे ने लिया ट्रैफिक ब्लॉक, U.P और बिहार जाने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मुरादाबाद (Moradabad) - सहारनपुर (Saharanpur) रेल सेक्शन पर हबीबवाला रेलवे स्टेशन (Habibwala Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने का प्लान तैयार किया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा. ऐसे में अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें.
U.P और बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
U.P और बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने मुरादाबाद (Moradabad) - सहारनपुर (Saharanpur) रेल सेक्शन पर हबीबवाला रेलवे स्टेशन (Habibwala Station) पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम करने का प्लान तैयार किया है. इस काम के चलते कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा. ऐसे में अपनी गाड़ी की स्थिति जांच लें.
इस ट्रेन को किया गया कैंसिल
- ट्रेन नम्बर 54463/54464 चंदौसरी (Chandausi) – ऋषिकेश (Rishidesh) - चंदौसी (Chandausi) पैसेंजर ट्रेन को 27.12.2019 से 29.12.2019 तक कैंसिल किया गया है.
इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 15211 दरभंगा (Darbhanga) - अमृतसर (Amritsar) जन नायक एक्सप्रेस (Jan Nayank Express) ट्रेन केा 26.12.2019 से 28.12.2019 तक रास्ते में 15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 14229 प्रयाग घाट (Prayag Ghat) - हरिद्वार (Haridwar) एक्सप्रेस को 26.12.2019 को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- ट्रेन संख्या 14603 सहरसा (Saharsa) - अमृतसर (Amritsar) जनसाधारण एक्सप्रेस को 27.12.2019 को रास्ते में 15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 22552 जलंधर सिटी (Jalandhar City) - दरभंगा (Darbhanga) अंतोदय एक्सप्रेस ट्रेन को 29.12.2019 को रास्ते में 45 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- ट्रेन नम्बर 54251 लखनऊ (Lucknow) – सहारनपुर (Saharanpur) पैसेंजर ट्रेन को 27.12.2019 को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
सूर्यग्रहण के लिए रेलवे ने चलाई ये स्पेशल ट्रेन
कुरूक्षेत्र के लिए अनरिजर्व ट्रेन
गाड़ी संख्या 04035 दिल्ली जंग्शन-कुरूक्षेत्र अनरिजर्व स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.12.2019 को दिल्ली जंग्शन से रात 00.15 बजे चलेगी. ये ट्रेन उसी दिन सुबह 04.10 बजे कुरूक्षेत्र पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.
पुरानी दिल्ली से कुरूक्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 04037 दिल्ली जंग्शन-कुरूक्षेत्र अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2019 को दिल्ली जंग्शन से सुबह 02.00 बजे चलकर उसी दिन सुबह 06.15 बजे कुरूक्षेत्र पहुँचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.
दिल्ली के लिए अनरिजर्व स्पेशल रेलगाड़ी
गाड़ी संख्या 04036 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जंग्शन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2019 को कुरूक्षेत्र से शाम 03.30 बजे चलकर उसी दिन रात 11.00 बजे दिल्ली जंग्शन पहुँचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Dec 25, 2019
05:42 PM IST
05:42 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़