रेलवे चलाएगी मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस, जानिए किन इलाकों से गुजरेगी ये ट्रेन
रेलवे ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 19.03.2019 से हजूर साहिब नांदेड तथा हज़रत निजामुद्दीन के बीच एक साप्ताहिक मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस रेलगाड़ी संख्या 12753/12754 को चलाने का निर्णय लिया है.
भारतीय रेलवे ने नई साप्ताहिक ट्रेन मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने नई साप्ताहिक ट्रेन मराठवाडा सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस चलाने की घोषणा की (फाइल फोटो)