Railway ने सेमी हाई स्पीड गाड़ियों के लिए बनाए खास इंजन, 200 किलोमीटर प्रति घंटा है रफ्तार
भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए हर मोर्चे पर काम कर रहा है. देश में सेमी हाई स्पीड गाड़ियां चलाने के लिए नए एरोडायनिमिक डिजाइन वाले लोकोमोटिव बनाए जा रहे हैं.
रेलवे सेमी हाई स्पीड गाड़ियों के लिए तैयार कर रहा है खास इंजन (फाइल फोटो)
रेलवे सेमी हाई स्पीड गाड़ियों के लिए तैयार कर रहा है खास इंजन (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे रेलगाड़ियों की रफ्तार बढ़ाने के लिए हर मोर्चे पर काम कर रहा है. एक तरफ जहां बुलट ट्रेन व ट्रेन 18 जैसी गाड़ियां बनाई जा रही हैं वहीं दूसरी तरफ देश में सेमी हाई स्पीड गाड़ियां चलाने के लिए नए एरोडायनिमिक लोकोमोटिव भी बनाए जा रहे हैं. रेलवे ने हाल ही मेक इन इंडिया योजना के तहत चितरंजन लोकोमोटिव वर्कशॉप (CLW) में एरोडायनिमित लोकोमोटिव तैयार किए हैं. ये इंजन 5400 एचपी के हैं और ये इंजन ट्रेन के साथ अधिकतम 200 किलोमीटर प्रति घंटा तक की गति से चल सकते हैं.
सेमी हाई स्पीड गाड़ियों के लिए बन रखे खास इंजन
CLW की ओर से बनाए जा रहे ये लोकोमोटिव बिजली से चलते हैं. इनकी एरोडायनिमित डिजाइन के चलते इन्हें तेज गति से चलने में आसानी होती है. इन इंजनों को देश की प्रमियम रेलगाड़ियों जैसे शताब्दी, राजधानी व गतिमान एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में लगाए जाने की योजना है.
इन इंजनों में हैं कई नई खूबियां
CLW की ओर से तैयार किए जा रहे इन लोकोमोटिव में सामान्य लोकोमोटिव की तुलना में कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं. इन इंजनों में ड्राइवर डेस्क को मॉडिफाइड किया गया है. इससे ड्राइवर को काफी सहूलियत होगी. वहीं इस इंजन को ऐसा बनाया गया है कि इंजन के अंदर बहुत अधिक आवाज न हो जिससे इंजन में मौजूद पायलट और को पायलट आसानी से बात कर सकें. वहीं इंजन में वीडियो रिकॉडिंग सिस्टम भी लगाया गया है. वहीं इंजन में कैमरों के साथ माइक्रोफोन भी लगाए गए हैं ताकि इंजन के अंदर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके.
02:26 PM IST