रेलवे ने इस गाड़ी की सेवाओं को बढ़ाया, वैष्णों देवी जाने वालों को होगी सहूलियत
रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिनांक 11.02.2019 से रेलगाड़ी संख्या 74906/74907 ऊधमपुर-जम्मूतवी-ऊधमपुर डीईएमयू रेलगाड़ी की सेवाओं को पठानकोट तक बढ़ाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने इस गाड़ी की सेवाओं को बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलवे ने इस गाड़ी की सेवाओं को बढ़ाया (फाइल फोटो)
रेलयात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिनांक 11.02.2019 से रेलगाड़ी संख्या 74906/74907 ऊधमपुर-जम्मूतवी-ऊधमपुर डीईएमयू रेलगाड़ी की सेवाओं को पठानकोट तक बढ़ाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी 11.02.2019 से 74906 ऊधमपुर-जम्मूतवी-पठानकोट डीईएमयू रेलगाड़ी जम्मूतवी से सुबह 09.50 बजे चलेगी और उसी दिन दोपहर 12.30 बजे पठानकोट पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 74907 पठानकोट-जम्मूतवी-ऊधमपुर डीईएमयू रेलगाड़ी दिनांक 11.02.2019 से पठानकोट से दोपहर 02.20 बजे प्रस्थान करके उसी दिन सांय 05.15 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी.
रास्तें में इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
यह रेलगाड़ी जम्मूतवी से सांय 05.30 बजे चल करके उसी दिन सांय 07.05 बजे ऊधमपुर पहुँचेगी. विस्तार दिए गए मार्ग पर 74906/74907 ऊधमपुर-पठानकोट-ऊधमपुर डीईएमयू रेलगाड़ी बड़ी ब्राह्मण, विजयपुर जम्मू, साम्बा, घग्वाल, हीरा नगर, चक दयाल, छन्न अरोरियां, बुधी, कठुआ, माधोपुर पंजाब, सुजानपुर ओर भरौली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
रेलवे ने लिया ब्लॉक, ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रेलवे के आधारभूत ढाँचे को मजबूत करने के लिए उत्तर रेलवे का दिल्ली मंडल 10.02.019 को दिल्ली-रोहतक-बठिंडा सेक्शन पर नांगलोई-घेवरा स्टेशनों के बीच पुल संख्या 42 व 43 के गर्डरों को बदलने का काम करेगा. इस काम के लिए 10.02.2019 को 4 घंटों का यातायात ब्लॉक लिया जायेगा. इस ब्लॉक के चलते निम्नलिखित रेलगाड़ियां अस्थायी रूप से प्रभावित रहेंगी.
ये रेलगाड़ियां रहेंगी रद्द
10.02.2019 को गाड़ी संख्या 54032/54035 जींद-दिल्ली जंग्शन-जींद पैसेंजर रेलगाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं इस दिन 54036 जाखल-दिल्ली जंग्शन, 54033 दिल्ली जंग्शन -नरवाना, 54010 नरवाना-जींद पैसेंजर रेलगाडियां निरस्त रहेंगी. वहीं 10 फरवरी को 64913/64912 दिल्ली जंग्शन-रोहतक-दिल्ली जंग्शन एमईएमयू रेलगाड़ी रद्द रहेगी. इसी दिन गाड़ी संख्या 64911 नई दिल्ली-रोहतक एमईएमयू और 64914 रोहतक-दिल्ली जंग्शन एमईएमयू रेलगाड़ी भी रद्द रहेगी. 10 फरवरी को 14323/14324 नई दिल्ली-रोहतक-नई दिल्ली एक्सप्रेस रेलगाड़ी निरस्त रहेगी. दिनांक 10.02.2019 को चलने वाली 54034 जाखल-दिल्ली जंग्शन पैसेंजर रेलगाड़ी भी रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों के मार्ग में किया गया बदलाव
10 फरवरी को को गाड़ी संख्या 14086 सिरसा-तिलक ब्रिज एक्सप्रेस रेलगाड़ी रोहतक-गोहाना-सोनीपत-दिल्ली जंग्शन के रास्ते होकर चलेगी. वहीं इस दिन गाड़ी संख्या 14626 फिरोजपुर-दिल्ली सराय रौहिल्ला इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी जींद-सोनीपत-आदर्श नगर दिल्ली-दयाबस्ती-दिल्ली सराय रौहिल्ला के रास्ते होकर चलेगी. 09.02.2019 को गाड़ी संख्या 14036 पठानकोट-दिल्ली सराय रौहिल्ला धौलाधार एक्सप्रेस रेलगाड़ी जींद-सोनीपत-आदर्श नगर दिल्ली-दयाबस्ती-दिल्ली सराय रौहिल्ला के रास्ते होकर चलेगी.
इन गाड़ियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया
10.02.2019 को गाड़ी संख्या 54024 भिवानी-रोहतक-दिल्ली जंग्शन पैसेंजर रेलगाड़ी अपनी यात्रा रोहतक स्टेशन पर समाप्त करेगी. इसके चलते 10.02.2019 को चलने वाली 54031 दिल्ली जंग्शन-जींद पैसेंजर रेलगाड़ी रोहतक स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी.
01:03 PM IST