रेलवे ने कैंसिल की 234 रेलगाड़ियां, जानें इसके पीछे का कारण
परिचालन कारणों के चलते भारतीय रेलवे ने रविवार को देश भर में 234 रेलगाड़ियों को रद्द किया. रद्द की गई रेलगाड़ियों में ज्यादातर पैसेंजर रेलगाड़ियां हैं. कुछ मेल व एक्सप्रेस रेलगाड़ियां भी रद्द की गई हैं.
रेलवे ने रविावर को 234 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है (फाइल फोटो)
रेलवे ने रविावर को 234 रेलगाड़ियों को रद्द करने की घोषणा की है (फाइल फोटो)