रेलवे ने किया ये खास इंतजाम, यात्रियों को मिलेगी कनफर्म सीट
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने U.P के अलग - अलग हिस्सों तक जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है.
रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए एक्स्ट्रा कोच (फाइल फोटो)
रेलवे ने इन ट्रेनों में बढ़ाए एक्स्ट्रा कोच (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने U.P के अलग - अलग हिस्सों तक जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग लिस्ट को ध्यान में रखते हुए आधा दर्जन से अधिक ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है.
ट्रेन चलने के पहले कनफर्म होगी वेटिंग टिकट
NER रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाने के लिए आदेश दिए जा चुके हैं. ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों की फीडिंग की व्यवस्था तत्काल कर दी गयी है. वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों को इसका तत्काल लाभ मिलेगा. जल्द ही ये एक्स्ट्रा कोच सिस्टम में फीड कर दिए जाएंगे. इस व्यवस्था से एक तरफ जहां यात्रियों को सहूलियत होगी वहीं टिकट दलालों पर भी लगाम लगेगी.
इन ट्रेनों में बढ़े एक्स्ट्रा कोच
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरी चैरा एक्सप्रेस में 24 नवम्बर, 2019 को गोरखपुर से ट्रेन में स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरी चैरा एक्सप्रेस में 23 और 25 नवम्बर, 2019 को कानपुर अनवरगंज से स्लीपर क्लास का एक एस्क्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15008 लखनऊ जंग्शन-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 22 नवम्बर, 2019 को लखनऊ जंग्शन से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जंग्शन कृषक एक्सप्रेस में 23 नवम्बर, 2019 को वाराणसी सिटी से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15025 मऊ-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस में 24 और 26 नवम्बर, 2019 को मऊ से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15026 आनन्द विहार टर्मिनस-मऊ एक्सप्रेस में 25 नवम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
- 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 27 नवम्बर, 2019 को आनन्द विहार टर्मिनस से स्लीपर क्लास का एक एस्क्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Sat, Nov 23, 2019
09:59 AM IST
09:59 AM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़