रेलवे ने की ये खास इंतजाम, यात्रियों को मिलेगा कनफर्म टिकट
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे के पूर्वोत्तर मंडल ने लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन गाड़ियों का चयन गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट के आधार पर किया गया है.
रेलगाड़ियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने किए ये खास इंतजाम (फाइल फोटो)
रेलगाड़ियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने किए ये खास इंतजाम (फाइल फोटो)
रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे के पूर्वोत्तर मंडल ने लगभग आधा दर्जन रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. इन गाड़ियों का चयन गाड़ियों में वेटिंग लिस्ट के आधार पर किया गया है. डिब्बे लगाए जाने के बाद से इन गाड़ियों में कनफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ गई है.
इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे
- 15004 गोरखपुर-कानपुर अनवरगंज चैरीचैरा एक्सप्रेस में 12 एवं 14 फरवरी, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15003 कानपुर अनवरगंज-गोरखपुर चैरीचैरा एक्सप्रेस में 13 एवं 15 फरवरी, 2019 को कानपुर अनवरगंज से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच.
- 15008 लखनऊ जं0-वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में 12 फरवरी, 2019 को लखनऊ से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं0 कृषक एक्सप्रेस में 13 फरवरी, 2019 को वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में 14 फरवरी, 2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 फरवरी, 2019 को पनवेल से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस में 13 फरवरी,2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
- 12590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 15 फरवरी,2019 को सिकन्दराबाद से शयनयान श्रेणी का एक कोच.
इन गाड़ियों को रद्द करने की समय सीमा बढ़ी
पूर्वोत्तर और मध्य पूर्व रेल प्रशासन ने कोहरे और खराब मौसम के चलते निरस्त चल रही 15 ट्रेनों के निरस्तीकरण की तिथि बढ़ा दी है. इसके अलावा दो गाड़ियों के फेरों में कमी की है. इन ट्रेनों का परिचालन 15 फरवरी तक निरस्त किया गया था, लेकिन मध्य पूर्व रेल प्रशासन ने ट्रेनों के निरस्तीकरण की तिथि को बढ़ाकर अब दो अप्रैल कर दिया है. जानकारी के मुताबिक बरौनी-अंबाला हरिहरनाथ एक्सप्रेस 28 मार्च तक, पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (19269) को 29 मार्च, अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (22424), अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस (14674), लखनऊ जंक्शन-आनन्द विहार एक्सप्रेस (12583), आनन्द विहार-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस (12584), किशनगंज-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715), सहरसा-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस (15209), लखनऊ-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस (22453), मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस (22454) को 31 मार्च तक के लिए निरस्त किया गया है.
01:46 PM IST