Indian Railways: मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने भोपाल के रानी कमलापति और अगरतला के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सेवाओं को अगले साल तक बढ़ाने का फैसला लिया है.
Indian Railways: मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला (Konkan Railways)
Indian Railways: मध्य प्रदेश, यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा के लोगों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला (Konkan Railways)
Indian Railways: त्योहारी सीजन में यात्रियों को बेहतर और सुविधाजनक रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल लगातार अहम फैसले ले रही है. इसी सिलसिले में भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने भोपाल के रानी कमलापति और अगरतला के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन (Special Train) की सेवाओं को अगले साल तक बढ़ाने का फैसला लिया है. बताते चलें कि सप्ताह में एक बार चलने वाली ये ट्रेन त्रिपुरा और मध्य प्रदेश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम के कई प्रमुख कस्बों, शहरों और जिलों को आपस में जोड़ने में अहम भूमिका निभाती है. छह राज्यों को जोड़ने वाली ये ट्रेन यात्रियों के बीच काफी डिमांडिंग है और यही वजह है कि उत्तर मध्य रेलवे ने इसकी सेवाओं में बड़ी बढ़ोतरी करने का फैसला किया है.
30 मार्च, 2023 तक प्रत्येक गुरुवार को चलेगी रानी कमलापति-अगरतला ट्रेन
भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से अगरतला के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01665, रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर, 2022 से 30 मार्च, 2023 तक (26 ट्रिप) प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 15.30 बजे रानी कमलापति से प्रस्थान करेगी और शनिवार को शाम 19.55 बजे अगरतला पहुंचेगी.
वापसी में, अगरतला से रानी कमलापति के बीच चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01666, अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर, 2022 से 2 अप्रैल, 2023 तक (26 ट्रिप) प्रत्येक रविवार को दोपहर 15.00 बजे अगरतला से प्रस्थान करेगी और मंगलवार को शाम 16.35 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
6 राज्यों के इन रेलवे स्टेशनों पर रुकती है ये स्पेशल ट्रेन
TRENDING NOW
बताते चलें कि रानी कमलापति और अगरतला के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू बोंगाईगांव, रंगिया, गुवाहाटी, चापरमुख, न्यू हाफलॉन्ग, बदरपुर जंक्शन, न्यू करीमगंज, धर्मनगर, कुमार घाट, अम्बासा और तेलियामुरा रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकती है.
03:36 PM IST