रेलवे की सुविधा से बिहार व पूर्वांचल के यात्रियों को बड़ी राहत, कुछ मिनटों में तय होगी घंटों की दूरी
रेलवे ने बिहार से सीवान जिले में स्थित महाराजगंज रेलवे स्टेशन से मसरख रेलवे स्टेशन तक एक 36.2 किलोमीटर लम्बी लाइन बनाई है. रविवार को इस नई रेलवे लाइन का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे.
रेलवे ने महाराजगंज से मसरख के बीच नई रेलवे लाइन का शुभारंभ किया
रेलवे ने महाराजगंज से मसरख के बीच नई रेलवे लाइन का शुभारंभ किया
रेलवे ने बिहार से सीवान जिले में स्थित महाराजगंज रेलवे स्टेशन से मसरख रेलवे स्टेशन तक एक 36.2 किलोमीटर लम्बी लाइन बनाई है. रविवार को इस नई रेलवे लाइन का उद्घाटन रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा करेंगे. इस रेल लाइन के शुरू होने से बिहार व पूवांचल के रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. अब तक महाराजगंज से मसरख पहुंचने के लिए रेल यात्रियों को लगभग 106 किलोमीटर की यात्रा करनी पड़ती थी. अब तक रेल यात्री महाराजगंज से रेल के जरिए छपरा , थावे होते हुए मसरख पहुंचते थे. यह दूरी लगभग 106 किलोमीटर की है. महाराजगंज से मसरख को सीधे जोड़े जाने से यह दूरी 36 किलोमीटर ही रह गई.
शुरू की गई नियमित सवारी गाड़ी
रेलवे की ओर से महाराजगंज से मसरख के बीच शुरू की गई लाइन पर कुल 7 रेलवे स्टेशन पड़ेंगे. इनमें दुरौंधा, महाराजगंज, विशुनपुर महुआरी हॉल्ट, सरहरी हॉल्ट, बड़कागांव हॉल्ट, सागर सुल्तानपुर हॉल्ट, मसरख स्टेशन हैं. रेलवे की ओर से चलाई गई विशेष सवारी रेलगाड़ी दुरौंधा से सुबह 8.20 बजे चल कर 11.00 बजे मसरख रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं मसरख से यह गाड़ी 11.30 बजे चल कर दोपहर 2.30 बजे दुरौंधा पहुंचेगी.
इस लाइन का शिलान्यास 2004 में हुआ था
महाराजगंज से मसरख को जोड़ने के लिए इस रेल लाइन का रेलवे ने 2004 में शिलान्यास किया था. यह रेल लाइन सीवान व छपरा जिलों के कई इलाकों को जोड़ती है. इस रेल लाइन को बनाने में लगभग 412 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए सीवान जिले के 31 व छपरा जिले के 6 गांवों की भूमि का अधिग्रहण किया गया है.
09:33 AM IST