रेलगाड़ियों के इंजनों में लगेंगे खास तरह के उपकरण, इनके जरिए रखी जाएगी हर गतिविधि पर नजर
भारतीय रेलवे रेल हादसों को रोकने के लिए जल्द ही रेलगाड़ियों के इंजन में एक खास तरह का उपकरण लगाने की तैयारी कर रहा है. यह उपकरण ब्लैक बॉक्स की तरह होगा.
भारतीय रेलवे जल्द ही इंजनों में खास तरह के उपकरण लगाएगा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे जल्द ही इंजनों में खास तरह के उपकरण लगाएगा (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे रेल हादसों को रोकने के लिए जल्द ही रेलगाड़ियों के इंजन में एक खास तरह का उपकरण लगाने की तैयारी कर रहा है. यह उपकरण ब्लैक बॉक्स की तरह होगा. इसमें वॉइस रिकॉर्डर की भी सुविधा होगी. हादसे की स्थिति में इस डिब्बे में दर्ज की गई आवाजों के आधार पर हादसे के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी.
रिकॉर्ड होगी आवाज और बनेगा विडियो
इंजन में लगे लोको कैब वाइस रिकॉर्डर (LCVR) में बेहतरीन माइक लगे होंगे. जो इंजन के शोर के बीच भी लोको पायलट की आवाज को साफ साफ रिकॉर्ड करेगा. सूत्रों के अनुसार इस उपकरण में विडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
रेलवे के पहले स्मार्ट कोच में भी लगा है ब्लैक बॉक्स
रायबरेली स्थित रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किए जा रहे स्मार्ट कोच में भी ब्लैक बॉक्स जैसा उपकरण लगाया गया है. गाड़ी की तकनीकी गतिविधियों पर नजर रखता है. पहियों पर वाइब्रेशन सेंसर लगाए गए हैं. ये सेंसर पहिए डिब्बे या पटरी में किसी भी तरह की खामी का तुरंत पता लगा कर ब्लैक बॉक्स के जरिए डिब्बे पर नजर रखने वाले अधिकारियों को मैसेज भेजते हैं. ऐसे में गाड़ी को रोक कर तुरंत खामी को दूर किया जा सकेगा. वहीं इस कोच में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं कि यदि आपे डिब्बे में रास्ते में पानी खत्म हो जाता है तो इस स्मार्ट कोच में लगा सिस्टम तत्काल अगले स्टेशन को एक संदेश भेज देगा. ऐसे में अगले स्टेशन पर गाड़ी पहुंचने पर वहां ट्रेन को रोक कर उसमें पानी भरा जा सकेगा. स्मार्ट कोच में आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस सिस्टम लगाया गया है. ये सिस्टम रेलगाड़ी में चढ़ने वाले सभी यात्रियों और रेल कर्मियों के व्यवहार पर भी नजर रखता है.
09:08 AM IST