रेलवे ने गोवा के लिए चलाई ये खास ट्रेन, जानिए क्या होगा शिड्यूल
Indian Railways Alert: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यशवंतपुर रेलवे स्टेशन से कर्नाटक में स्थित कारवार रेलवे स्टेशन के लिए ट्रेन चलाई है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 16595/16596 नियमित तौर पर सप्ताह के सातों दिन चलाई जाएगी. ये ट्रेन नीलमंगला- श्रवनबेलागोला से होते हुए चलाई जाएगी. वहीं ट्रेन संख्या 06551/06552 को कारवार से वास्कोडिगामा के लिए चलाया गया है.
भारतीय रेलवे ने गोवा के लिए ये ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे ने गोवा के लिए ये ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)