Hydrogen-powered train: भारत में अगले साल बनकर तैयार हो जाएगी हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन, रेल मंत्री ने दी ये अहम जानकारी
Hydrogen-powered train: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेलवे गति शक्ति टर्मिनल्स पॉलिसी के जरिए भारत के रिमोट और अनकनेक्टेड क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पॉलिसी पर तेजी से काम चल रहा है.
(Image: PTI)
(Image: PTI)
Hydrogen-powered train: भारत में अगले साल तक (2023) हाइड्रोजन पावर्ड ट्रेन बनकर तैयार हो जाएगी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि भारत इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है. भुवनेश्वर (ओडिशा में एक कार्यक्रम में रेल मंत्री वैष्णव ने कहा कि रेलवे गति शक्ति टर्मिनल्स पॉलिसी के जरिए भारत के रिमोट और अनकनेक्टेड क्षेत्रों को रेलवे नेटवर्क से कनेक्ट करने का प्रयास किया जा रहा है. इस पॉलिसी पर तेजी से काम चल रहा है.
उन्होंने बताया कि वंदेभारत एक्सप्रेस और सेमी हाई स्पीड और एक सबसे तेज रफ्तार की ट्रेन को भारत में बनी तकनीक पर डेवलप किया गया है. यह पूरी तरह भारत में बनी ट्रेनें हैं. पिछले दो साल से यह ट्रेनें बिना किसी बड़ी दिक्कत में पटरियों पर दौड़ रही हैं. बता दें, वंदेभारत एक्सप्रेस का निर्माण ICF में किया जा रहा है.
हाल ही में वंदेभारत को रेलवे सेफ्टी कमिशनर की ओर से ग्रीन सिग्नल मिला है. रेल मंत्री वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल रन हो गया है. अब जल्द ही शेष 72 वंदे भारत ट्रेनों का प्रोडक्शन शुरू किया जाएगा.
ट्रेन एंड ट्रैक मैनेजमेंट पर भी फोकस
TRENDING NOW
ट्रेन एंड ट्रैक मैनेजमेंट के बारे में रेल मंत्री ने हाल ही में कहा था, हमारा फोकस न केवल ट्रेन बनाने पर है, बल्कि हम सेमी-हाई या हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए ट्रैक मैनेजमेंट सिस्टम पर भी काम कर रहे हैं. हाल ही में वंदे भारत के ट्रायल रन के दौरान हमने यह दिखाया कि पानी से भरा ग्लास 180 किमी प्रति घंटे की स्पीड से चल ही ट्रेन में भी नहीं हिला. इससे दुनिया को जरूर झटका लगा है.
(Input: ANI)
09:26 AM IST