होली पर पटना के लिए चलाई गई ये स्पेशल ट्रेन, जल्द बुक करें अपना टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08295/08296 के तहत चलाई जाएगी.
रेलवे ने होली पर पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
रेलवे ने होली पर पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग से पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08295/08296 के तहत चलाई जाएगी.
ये होगा गाड़ी का शिड्यूल
ये गाड़ी संख्या 08295 दुर्ग - पटना होली स्पेशल ट्रेन 08.03.2020 दिन रविवार को दुर्ग से शाम 4.15 बजे चलेगी और सोमवार रात 11.45 बजे पटना पहुंचेगी. इसी तरह वापसी में ये ट्रेन गाड़ी संख्या 08296 पटना से दुर्ग के लिए 11.03.2020 को पटना से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 10.30 बजे ये ट्रेन दुर्ग पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में रायपुर, भाटपारा, बिलासपुर, चंपा, रायगढ़, झरसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, रांची, मुरी, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुर, गोमोह, कोडरमा, गया, जहानाबाद, पटना रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2AC क्लास का एक डिब्बा, 3AC के दो डिब्बे, स्लीपर क्लास के 14 डिब्बे और जनरल क्लास के दो डिब्बे होते हैं. इस ट्रेन में कुल 21 कोच होंगे.
पुणे से बिहार चलेगी ये गाड़ी
पटना (Patna) से पुणे (Pune) के बीच होली स्पेशल (Holi special 2020) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से पुणे बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 03253 को 05 मार्च से 12 मार्च तक हर गुरुवार को चलाया जाएगा. ये ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 06 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. ये ट्रेन भी कुल दो फेरे लगाएगी.
पटना (Patna) से पुणे (Pune) के बीच होली स्पेशल (Holi special 2020) ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. यात्रियों की सुविधा के लिए पटना से पुणे बीच स्पेशल ट्रेन नंबर 03253 को 05 मार्च से 12 मार्च तक हर गुरुवार को चलाया जाएगा. ये ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी. स्पेशल ट्रेन नंबर 03254 पुणे से प्रत्येक शुक्रवार को 06 मार्च से 13 मार्च तक चलेगी. ये ट्रेन भी कुल दो फेरे लगाएगी.
आनंद विहार से पटना के लिए ये विशेष ट्रेन
04022/04021 आनंद विहार (टर्मि.)-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन- होली स्पेशल 8 मार्च को आनंद विहार से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में पटना से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 8मार्च को पटना जंक्शन से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.
04022/04021 आनंद विहार (टर्मि.)-पटना एसी एक्सप्रेस ट्रेन- होली स्पेशल 8 मार्च को आनंद विहार से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 17.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में पटना से आनंद विहार एसी एक्सप्रेस 8मार्च को पटना जंक्शन से 19.35 बजे खुलकर अगले दिन शाम 13.20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., बक्सर और आरा स्टेशन पर रुकेगी.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Mon, Mar 02, 2020
04:37 PM IST
04:37 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़