ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इलाहाबाद की ओर जाने वाली रेलगाड़ियां रहेंगी प्रभावित
रेलवे की ओर से इलाहाबाद से प्रयाग के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के चलते लगभग दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इलाहाबाद की ओर जाने वाली रेलीगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
ट्रैफिक ब्लॉक के चलते इलाहाबाद की ओर जाने वाली रेलीगाड़ियां रहेंगी प्रभावित (फाइल फोटो)
रेलवे की ओर से इलाहाबाद से प्रयाग के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के चलते लगभग दो दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के चलते कुछ रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है वहीं कुछ के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. कुछ गाड़ियों को आंशिक तौर पर भी रद्द किया गया है.
रद्द रहेंगी ये रेलगाड़ियां
रेलवे की ओर से इलाहाबाद से फाफामऊ और इलाहाबाद से प्रयास सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के चलते इलाहाबाद से मनकापुर के बीच चलने वाली सरयू एक्सप्रेस को 18, 23 व 29 सितम्बर और 06 अक्तूबर को रद्द किया गया है. वहीं जौनपुर से इलाहाबाद के बीच चलने वाली कई पैसेंजर रेलगाड़ियां भी इस दौरान रद्द रहेंगी. इलाहबाद से हरिद्वार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 11 सितम्बर को रद्द रहेगी. वहीं प्रयाग से कानपुर के बीच चलने वाली ट्रेन 30 सितम्बर को रद्द रहेगी. फैजाबाद से प्रयाग के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेन 30 सितम्बर को रद्द रहेगी.
इन गाड़ियों के मार्ग बदले
रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को 09, 13, 19, 24 सितम्बर व 07 अक्तूबर को वाराणसी- मंडुआडीह - इलाबाहाद सिटी हो कर चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं वापसी में भी यह गाड़ी इसी रास्ते से चलेगी. इसी तरह छपरा - दुर्ग एक्सप्रेस को भी इस दौरान इसी रास्ते से चलाने का निर्णय लिया गया है. इस बीच गोरखपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली गोदान एक्सप्रेस को शाहगंज- वाराणसी - ज्योनाथपुर हो कर चलाया जाएगा. वहीं इस दौरान बुंदेलखंड एक्सप्रेस को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है.
05:05 PM IST