इन ट्रेनों की सेवाएं कल से रहेंगी प्रभावित, देखिए इस लिस्ट में कहीं आपकी ट्रेन तो नहीं
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लखनऊ मंडल के कुन्दनगंज स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम करने का फैसला लिया है. इस कम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा.
रेलवे की ये लिस्ट देख कर ही करें अपने सफर की प्लानिंग (फाइल फोटो)
रेलवे की ये लिस्ट देख कर ही करें अपने सफर की प्लानिंग (फाइल फोटो)
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने लखनऊ मंडल के कुन्दनगंज स्टेशन पर इंटरलॉकिंग का काम करने का फैसला लिया है. इस कम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा.
कैंसिल रहेगी ये ट्रेन
लखनऊ मंडल के कुन्दनगंज स्टेशन पर इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे ने गाड़ी नम्बर 54254/54253 लखनऊ-प्रयाग घाट पैसेंजर को 21.11.2019 से 24.11.2019 तक कैंसिल करने का फैसला लिया है.
आंशिक तौर पर कैंसिल हुईं ये ट्रेनें
रेलवे ने 21.11.2019 से 23.11.2019 तक ट्रेन नम्बर 14219/14220 लखनऊ-वाराणसी- लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस की सेवा को रायबरेली स्टेशन पर खत्म करने का फैसला लिया है.
इन ट्रेनों का रूट बदला
- 23.11.2019 को ट्रेन नम्बर 12355 राजेन्द्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस वाराणसी-फैजाबाद-लखनऊ होकर चलेगी.
- 22.11.2019 को ट्रेन नम्बर 12875 पुरी-नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलेगी.
- 20.11.2019 से लेकर 23.11.2019 तक ट्रेन नम्बर 13005 हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलेगी.
- 20.11.2019 को ट्रेन नम्बर 12356 जम्मूतवी-राजेन्द्र नगर अर्चना एक्सप्रेस लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर चलेगी.
- 23.11.2019 को ट्रेन नम्बर 13168 आगरा कैंट-कोलकत्ता एक्सप्रेस लखनऊ-फैजाबाद-वाराणसी होकर चलेगी.
- 22.11.2019 और 24.11.2019 को ट्रेन नम्बर 12876 नई दिल्ली-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी होकर चलेगी.
- 20.11.2019 से 23.11.2019 तक ट्रेन नम्बर 13006 अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल लखनऊ-सुलतानपुर-वाराणसी होकर चलेगी.
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Wed, Nov 20, 2019
06:07 PM IST
06:07 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़