Delhi Airport से करेंगे यात्रा तो बढ़ जाएगा जेब पर बोझ, इस वजह से अचानक से बढ़ गए किराए
दिल्ली से उड़ान भरने और यहां आने वाले यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी. रनवे के मरम्मत के काम के चलते यहां पर किराया काफी अधिक बढ़ा.
दिल्ली हवाईअड्डे पर मरम्मत के काम के चलते बढ़े किराए (फाइल फाेटो)
दिल्ली हवाईअड्डे पर मरम्मत के काम के चलते बढ़े किराए (फाइल फाेटो)
दिल्ली से उड़ान भरने और यहां आने वाले यात्रियों को अपनी जेब अधिक ढीली करनी होगी. एक ई-कॉमर्स ट्रैवल वेबसाइट ने दावा किया है कि दिल्ली हवाई अड्डे पर तीन में से एक हवाई पट्टी को मरम्मत की वजह से बंद किए जाने से सप्ताहांत पर विमान किराया करीब 86 प्रतिशत बढ़ गया है. शुक्रवार शाम को कई यात्रा पोर्टल तत्काल खरीदी जाने वाली टिकटों की कीमत में भारी बढ़ोतरी दिखा रहे हैं.
बढ़ गए उड़ानों के किराए
आईएक्सआईजीओ के उड़ान आंकड़ों के अनुसार दिल्ली से बेंगलुरु का टिकट सामान्य दिनों में 11,044 रुपये का है. शनिवार को इसका औसत मूल्य 13,702 रुपये हो गया है. इसी तरह मुंबई से दिल्ली आने वाले यात्रियों को शनिवार को 11,060 रुपये खर्च करने होंगे. सामान्य दिनों में इस मार्ग का किराया 9,228 रुपये है. तीन में से एक हवाई पट्टी के बंद होने की वजह से अगले एक सप्ताह के दौरान दिल्ली से मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, चेन्नई और अन्य गंतव्यों का किराया बढ़ा है.
TRENDING NOW
दिल्ली हवाईअड्डे पर रनवे को बंद किया गया है
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे 27-09 को 13 दिन के लिए बंद किया गया है. इसका परिचालन डायल करती है. इंदिरा गांधी हवाई अड्डा देश का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. यहां तीन हवाई पट्टियां हैं. एक हवाई पट्टी के बंद होने से हवाई अड्डे पर रोजाना 50 उड़ानो का प्रस्थान और इतने का ही आगमन घट जाएगा.
11:44 AM IST