श्रीविठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर के दर्शन होंगे आसान, इन दो ट्रेनों का पंढनपुर तक हुआ विस्तार, नोट करें टाइमिंग्स
Train Extension to Pandhanpur: यात्रियों का खासकर भगवान विट्ठल के भक्तों के लिए रेलवे खास सौगात लेकर आया है. रेलवे ने एक जोड़ी ट्रेन का पंढनपुर तक विस्तार किया है. चेक करें टाइमिंग्स और रूट्स.
Train Extension to Pandhanpur: महाराष्ट्र के पंढरपुर में स्थित श्रीविठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं. हर साल यहां पर भगवान विट्ठल की यात्रा निकाली जाती है, जिसमें शामिल होने के लिए देश और विदेश के कई इलाकों से लोग आते हैं. अब विट्ठल भगवान के भक्तों को रेलवे ने सौगात दी है. यात्रियों की सुविधाओं के लिए रेलवे ने एक जोड़ी ट्रेनों का पंढरपुर तक विस्तार किया है. सेंट्रल रेलवे ने ट्वीट कर यात्रियों को इसकी जानकारी दी है.
Train Extension to Pandhanpur: इन दो ट्रेनों का पंढनपुर तक हुआ विस्तार
रेलवे ने ट्वीट कर लिखा, 'मैसूरु-सोलापुर गोलगुमबज एक्सप्रेस (16535) पंढनपुर तक चलेगी. ये ट्रेन सोमवार चार सितंबर से मैसूरु से दोपहर 3.45 बजे निकलेगी. ट्रेन अगले दिन पंढनपुर दोपहर 12.25 बजे पहुंचेगी. वापसी में सोलापुर- मैसूरु एक्सप्रेस ट्रेन पांच सितंबर से पंढनपुर से दोपहर एक बजे प्रस्थान करेगी. ये अगले दिन यानी छह सितंबर को सुबह 10.45 बजे पंढनपुर पहुंचेगी.' सेंट्रल रेलवे के मुताबिक इससे पंढरपुर की डायरेक्ट कनेक्टिविटी में इजाफा होगा और लाखों श्रद्धालु विट्ठल-रुक्मिणि मंदिर के दर्शन कर सकेंगे.
16535/36 Mysuru-Solapur exp extended upto Pandharpur from 6/9/23 with speeding up
— Central Railway (@Central_Railway) August 27, 2023
16535 Mysuru-Pandharpur exp speed up by 01.55 hrs
Earlier reaching Solapur 12.10 hrs, now 10.15 hrs
16536 Pandharpur-Mysuru exp speed up by 1.32 hrs
Earlier leaving Solapur 14.10 hr, now 15.42 hrs pic.twitter.com/n26GsIBSly
Train Extension to Pandhanpur: इन स्टेशनों पर रुकेंगी दोनों ट्रेनें
मैसूरु-सोलापुर गोलगुमबज- मैसूरु एक्सप्रेस ट्रेन (16535/16536) पांडवपुरा, मंड्या, मड्डूर, चन्नापटना, रामनगरम, बिडादी, केनगरी, के.सी.आर बेंगलुरु, यशवंतपुर जंक्शन, तुमकुर, मल्लासंद्रा, तिपतुर, अरसिकेरे जंक्शन, बिरपूर जंक्शन,चिक जाजुर जंक्शन, दावनगेरे, हरिहर, रानीबेन्नूर, हवेरी, हुबली जंक्शन, अन्निगेरी, गडगज जंक्शन, होले अल्लूर बादामी, गुलेदागुद्दा रोड, बागलकोट, अलमाट्टी, बेगवादी रोड, बीजापुर, इंदी रोड, सोलापुर जंक्शन तक रुकेगी.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
महाराष्ट्र के पंढरपुर में स्थित श्रीविठ्ठल-रुक्मिणी मंदिर में दिवाली के बाद देवउठनी एकादशी पर हर साल यहां भगवान विट्ठल की यात्रा निकाली जाती है. ये परंपरा पिछले 800 साल से चली आ रही है. वारकरी संप्रदाय के लोग इस यात्रा में शामिल होने के लिए देश-विदेश से आते हैं. श्रीकृष्ण को विठोबा भी कहते हैं, इसलिए श्री विठ्ठल रुक्मिणी मंदिर को विठोबा मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.
08:49 PM IST