ट्रेन से बाइक कराना है पार्सल, जान लीजिए ऑनलाइन और ऑफलाइन का पूरा प्रोसेस, कितना लगेगा किराया
Bike Transfer from Train: अगर आप भी अपनी बाइक को ट्रेन के जरिए पार्सल कराना चाहते हैं, तो यहां जान लीजिए इसका पूरा प्रोसेस.
Bike Transfer from Train: कई बार हमें एक शहर से दूसरे शहर अपनी मोटर साइकिल को ले जाना होता है. इसके लिए अगर हम किसी प्राइवेट पार्सल कंपनी का सहारा लेते हैं, तो हमें हजारों रुपये खर्च करना पड़ सकता है. लेकिन ये ही काम आप भारतीय रेलवे के बहुत ही आसानी से कम पैसे में कर सकते हैं. जी हां, रेलवे आपको ये सुविधा भी देती है, जिसमें आप लगेज या पार्सल के रूप में अपनी बाइक को एक शहर से दूसरे शहर पार्सल करा सकते हैं. लगेज का मतलब है कि आप उसी ट्रेन से सफर भी कर रहे हैं, जिससे बाइक को ट्रांसपोर्ट किया जा रहा है और पार्सल का अर्थ है कि आप सामान को बस ट्रांसपोर्ट कर रहे हैं और उस ट्रेन में सफर नहीं कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका क्या है और इसके लिए आपको कितना खर्च करना होगा.
ऑफलाइन बुकिंग प्रोसेस
- पार्सल बुकिंग स्टेशन पर जाएं
- बुकिंग फॉर्म मैन्युअल रूप से भरें
- पार्सल के साथ विधिवत भरा हुआ फ़ॉवर्डिंग नोट जमा करें
- पार्सल का वजन किया जाता है और बुकिंग काउंटर पर माल ढुलाई शुल्क की गणना मैन्युअल रूप से की जाती है
- माल ढुलाई शुल्क जमा करें और रेलवे रसीद (RR) एकत्र करें
- मूल RR जमा करें और पार्सल को उसके गंतव्य स्टेशन से प्राप्त करें
ऑनलाइन बुकिंग प्रोसेस
- www.parcel. Indianrail.gov.in पर जाएं
- पोर्टल पर रजिस्टर करें और लॉग इन करें
- ऑनलाइन फॉर्म में मूल और गंतव्य स्टेशन भरें
- सिस्टम द्वारा सुझाई गई ट्रेनों की सूची में से एक ट्रेन का चयन करें
- बुकिंग फॉर्म भरें (नोट अग्रेषित करें)
- सिस्टम अनुमानित माल ढुलाई शुल्क की गणना करेगा
- सिस्टम जनित ई-फ़ॉवर्डिंग नोट गोदाम में जमा करें
- ई-फ़ॉवर्डिंग नोट के प्रिंटआउट के साथ पार्सल को प्रारंभिक स्टेशन पर सौंपें
- पार्सल का वजन किया जाता है और वास्तविक माल ढुलाई शुल्क की गणना बुकिंग काउंटर पर सिस्टम द्वारा की जाती है
- माल ढुलाई शुल्क जमा करें और रेलवे रसीद (आरआर) एकत्र करें
- पार्सल को ट्रैक एंड ट्रेस सुविधा का उपयोग करके ट्रैक किया जा सकता है
- जब पार्सल अपने गंतव्य तक पहुंचता है तो ग्राहक को एक अधिसूचना एसएमएस मिलती है
- मूल आरआर जमा करें और डिलीवरी काउंटर पर अपने गंतव्य स्टेशन से पार्सल एकत्र करें
कितना लगेगा भाड़ा
रेलवे से बाइक भेजने के लिए भाड़े का कैलकुलेशन इसके वजन और दूरी के हिसाब से की जाती है. बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए लगेज का चार्ज पार्सल से ज्यादा होता है. 500 किलोमीटर दूर तक बाइक भेजने के लिए औसत भाड़ा आमतौर पर 1200 रुपये होता है. हालांकि दूरी और बाइक के वजन के हिसाब से इसमें अंतर आ सकता है. इसके अलावा बाइक की पैकिंग पर भी 300-500 रुपये तक का खर्च आ सकता है.
बाइक भेजने के लिए जरूर ध्यान रखें ये बातें
पार्सल या लगेज से बाइक ट्रांसपोर्ट करने के लिए आपको कुछ बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए. जैसे कि जिस दिन आप बाइक को भिजवाना चाहते हैं, उसके कम से कम एक दिन पहले बुकिंग करा लें. बुकिंग के समय आपके पास बाइक का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और इंश्योरेंस के डॉक्यूमेंट्स साथ में होने चाहिए. इसके अलावा Aadhaar, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स भी साथ में रखें. बाइक पैक कराने के पहले पेट्रोल टंकी को पूरा खाली कर लें. गाड़ी में पेट्रोल होने पर 1000 रुपये का जुर्माना लग सकता है.
12:49 PM IST