Security के साथ High Return- सीनियर सिटीजंस के लिए FD से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज
Senior Citizen Saving Scheme में .फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तुलना में इसकी ब्याज दर काफी बेहतर है. यहां जानिए कैसे मिल सकता है इसका लाभ.
सीनियर सिटीजंस के लिए FD से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज
सीनियर सिटीजंस के लिए FD से बेहतर है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, जानें कितना मिल रहा ब्याज
सीनियर सिटीजंस ज्यादातर अपनी सेविंग्स को कहीं ऐसी जगह पर निवेश करना पसंद करते हैं, जहां उन्हें बेहतर रिटर्न भी मिल सके और उनका पैसा भी सुरक्षित रहे. इस वजह से ज्यादातर बुजुर्ग एफडी कराना पसंद करते हैं. ऐसे लोगों के लिए वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Saving Scheme- SCSS) काफी काम की हो सकती है.
सरकार द्वारा खासतौर से उन लोगों के लिए है, जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसके अलावा जिन लोगों ने वीआरएस लिया है, वो भी इस स्कीम का लाभ ले सकते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट और सेविंग अकाउंट की तुलना में इसकी ब्याज दर काफी बेहतर है. मौजूदा समय में SCSS पर 8.2% के हिसाब से ब्याज मिल रहा है. आइए जानते हैं इस स्कीम से जुड़ी खास बातें.
5 साल में मैच्योर होती है स्कीम
इस खाते में कम से कम 1000 और अधिक से अधिक 30 लाख रुपए जमा कराए जा सकते हैं. स्कीम में 1000 के मल्टीपल में रकम जमा की जाती है. जमा राशि पर तिमाही आधार पर ब्याज देय होता है. खाता खोलने की तारीख से 5 साल बाद जमा रकम मैच्योर हो जाती है. जमाकर्ता चाहे तो जमा राशि मैच्योर होने के बाद खाते की अवधि तीन साल के लिए बढ़ा सकता है. लेकिन ये एक्सटेंशन विकल्प सिर्फ एक बार के लिए ही उपलब्ध है.
5, 10, 15, 20 और 30 लाख के जमा पर कितना ब्याज
TRENDING NOW
अगर आप इस स्कीम में 5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो 8.2% के हिसाब से आपको 2,05,000 रुपए ब्याज के मिलेंगे. इस तरह आपको मैच्योरिटी पर 7,05,000 रुपए मिलेंगे. 10 लाख रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर 14,10,000 रुपए, 15 लाख जमा करने पर 21,15,000 रुपए, 20 लाख रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर 28,20,000 रुपए और 30 लाख रुपए जमा करने पर मैच्योरिटी पर 42,30,000 रुपए मिलेंगे. ये इतना अच्छा ब्याज है जो आपको किसी अन्य स्कीम पर जल्दी नहीं मिलेगा.
स्कीम के फायदे
- वरिष्ठ नागरिक बचत योजना भारत सरकार द्वारा समर्थित स्मॉल सेविंग स्कीम है, इसलिए इसे विश्वसनीय और सुरक्षित विकल्पों में से एक माना जाता है.
- इस खाते को पूरे भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है.
- आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत इस स्कीम में निवेश करने पर आप 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष टैक्स छूट का क्लेम कर सकते हैं.
- इस स्कीम के तहत ब्याज का भुगतान हर तीन महीने में किया जाता है. ब्याज प्रत्येक अप्रैल, जुलाई, अक्टूबर और जनवरी के पहले दिन आपके अकाउंट में आ जाता है.
खाता खोलने का प्रोसेस
पोस्ट ऑफिस या सार्वजनिक / निजी बैंकों में इस खाते को खोलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो, पहचान प्रमाण पत्र व केवाईसी के अन्य दस्तावेजों की कॉपी के साथ इस फॉर्म को जमा करना होगा. बैंक में खाता खोलने का फायदा ये है कि जमा ब्याज को सीधे बैंक शाखा के पास जमाकर्ता के बचत बैंक खाते में जमा किया जा सकता है. अकाउंट स्टेटमेंट पोस्ट या ईमेल के माध्यम से जमाकर्ताओं को भेजे जाते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:56 PM IST