Post Office की लखपति बनाने वाली स्कीम, ₹5000 जमा करने पर 2-2-2 लाख का मनीबैक, बोनस में मिलेगा 9.6 लाख
Post Office Scheme: अगर 20 साल की उम्र में पोस्ट ऑफिस की एंटीसिपिटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस स्कीम में 10 लाख का सम अश्योर्ड खरीदते हैं तो कुल 19.6 लाख रुपए का लाभ मिलेगा. जानिए इस स्कीम की पूरी डीटेल.
Post Office की एक ऐसी स्कीम के बारे में जानेंगे, जिसमें अगर हर महीने 5000 रुपए जमा करते हैं तो तीन बार 2-2 लाख रुपए का मनीबैक मिलेगा. जब यह स्कीम मैच्योर हो जाएगी तो बोनस समेत कुल 13.6 लाख रुपए मिलेंगे. इसमें केवल बोनस अमाउंट 9.6 लाख होगा. यह पोस्ट ऑफिस की एंटीसिपेटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस (Anticipated Endowment Assurance) स्कीम है, जिसे सुमंगल प्लान के नाम से भी जाना जाता है. यह पोस्ट लाइफ इंश्योरेंस का एक प्लान है. इसे पोस्ट ऑफिस के मनी बैक पॉलिसी के रूप में भी जाना जाता है.
मैक्सिमम सम अश्योर्ड 50 लाख रुपए
सुमंगल प्लान (Post Office Sumangal Plan) की बात करें तो इसके लिए मैक्सिमम सम अश्योर्ड 50 लाख रुपए हो सकता है. यह उन निवेशकों के लिए है जो समय-समय पर रिटर्न चाहते हैं. अगर, इंश्योर्ड इंडिविजुअल पॉलिसी पीरियड के दौरान जिंदा रहता है तो उसे मनीबैक के अलावा मैच्योरिटी पर बोनस का लाभ मिलेगा. अगर इंश्योर्ड इंडिविजुअल की पॉलिसी पीरियड के दौरान मौत हो जाती है तो नॉमिनी को बोनस समेत लाभ मिलेगा. इस दौरान जो राशि मनीबैक के रूप में मिल चुकी है, उसका दोबारा विचार नहीं किया जाएगा. नॉमिनी को पूरे सम अश्योर्ड का लाभ दिया जाएगा.
15 और 20 साल का है पॉलिसी टर्म
एंटीसिपिटेड एंडाउमेंट एश्योरेंस के लिए पॉलिसी टर्म 15 और 20 साल का है. पॉलिसी को खरीदने के लिए कम से कम 19 वर्ष का होना जरूरी है. अधिकतम 45 साल की उम्र तक इस पॉलिसी को खरीदा जा सकता है. 40 साल की उम्र में खरीदते हैं तो पॉलिसी टर्म 20 साल तक का हो सकता है. अगर 45 साल की उम्र में पॉलिसी खरीदते हैं तो केवल 15 साल का पॉलिसी टर्म होगा.
मनीबैक का लाभ कैसे मिलता है?
TRENDING NOW
मनीबैक की बात करें तो 15 साल के पॉलिसी टर्म के लिए 6, 9 और 12वें साल में सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी मनीबैक मिलेगा. अगर पॉलिसी टर्म 20 साल है तो 8, 12 और 16वें साल में सम अश्योर्ड का 20-20 फीसदी मिलेगा. बाकी का 40 फीसदी सम अश्योर्ड मैच्योरिटी पर बोनस के साथ मिलता है. वर्तमान में 1000 रुपए के सम अश्योर्ड पर हर साल 48 रुपए का बोनस मिल रहा है.
कैसे मिलेगा 2-2-2 लाख का मनीबैक और मैच्योरिटी पर 13.6 लाख
इंडिया पोस्ट कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर पॉलिसी होल्डर की उम्र 20 साल है और वह 10 लाख सम अश्योर्ड की पॉलिसी 20 सालों के लिए खरीदता है तो उसका मंथली प्रीमियम 5000 रुपए होगा. टैक्स के साथ यह प्रीमियम 5173 रुपए बन जाता है. 20 साल के पॉलिसी टर्म पर उसे 8, 12 और 16वें साल में 2-2-2 लाख रुपए का मनीबैक मिलेगा. 20 सालों में बोनस की कुल राशि 9.6 लाख रुपए होगी. 20 साल बाद जब पॉलिसी मैच्योर होगी तो पॉलिसी होल्डर को सम अश्योर्ड का बकाया 4 लाख और बोनस का 9.6 लाख मिलाकर कुल 13.6 लाख रुपए मिलेंगे.
Zee Business लाइव टीवी
02:19 PM IST