यहां FD कराने पर मिलेगा 10 फीसदी से ज्यादा का ब्याज, जानिए क्या है नियम और शर्तें
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Wed, Mar 06, 2019 04:32 PM IST
आमतौर पर आप बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट करके सालाना 4 फीसदी का रिटर्न हासिल करते हैं. लेकिन, अगर सालान 10 फीसदी का ब्याज मिले तो कैसे रहे? यह मुमकिन है, लेकिन इसके लिए आपको कॉरपोरेट एफडी में निवेश करना होगा. एफडी में पैसा लगाने वालों को मोटा रिर्टन मिलेगा. दरअसल, फ्यूचर एंटरप्राइसेज लिमिटेड (FEL) ने नई एफडी पेश की है. इस एफडी में निवेश पर 10.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
1/6
मोटा रिटर्न चाहिए तो यहां करें निवेश
फ्यूचर एंटरप्राइसेज, बिग बाजार, फैशन बिग बाजार और होम टाउन जैसे लोकप्रिय ब्रांड के जरिए मार्केट में लीड करती है. पिछले कुछ सालों में फ्चूयर ग्रुप की इस कंपनी ने कई प्रमुख शहरों में अपना कारोबार फैलाया है. अधिकतर लोग यही समझते हैं कि एफडी को सिर्फ बैंक में कराया जा सकता है. लेकिन, हकीकत यह है कि NBFC और मैनुफैक्चरिंग कंपनियां भी एफडी ऑफर करती हैं. हालांकि, अब भी ज्यादातर लोग बैंक में फिस्क्ड डिपॉजिट कराना पसंद करते हैं. लेकिन, अगर मोटा रिटर्न चाहिए तो कॉर्पोरेट एफडी में निवेश करना बेहतर विकल्प है.
2/6
10 हजार से करनी होगी शुरुआत
फ्यूचर एंटरप्राइसेज की एफडी में निवेश की शुरुआत 10 हजार रुपए से होगी. यहां 1, 2 और 3 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट किया जा सकता है. इसमें सिर्फ भारतीय नागरिक ही निवेश कर सकता है. एफडी कराने के लिए आपके पास पैन कार्ड होना जरूरी है. खास बात यह है कि फ्यूचर एंटरप्राइज के साथ ज्वॉइंट एफडी भी की जा सकती है.
TRENDING NOW
3/6
कितने साल में मिलेगा कितना ब्याज
अगर आप 3 साल की अवधि के लिए इस योजना में कम्युलेटिव स्कीम के तहत निवेश करते हैं तो आपको 10.1 फीसदी की सालाना दर से ब्याज मिलेगा. 2 साल की अवधि के लिए यह दर 9.6 फीसदी और एक साल की अवधि के लिए यह दर 9.1 फीसदी है. हालांकि, Non-Cumulative Scheme में निवेश करने पर आपको एक साल की अवधि के लिए 9 फीसदी, दो साल की अवधि के लिए 9.5 फीसदी और 3 साल की अवधि के लिए 10 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
4/6
टैक्स फ्री नहीं है ब्याज
5/6
अनसिक्योर्ड होती है कॉरपोरेट एफडी
कंपनियों की एफडी अनसिक्योर्ड होती है. लेकिन, एफईएल की एफडी को केयर रेटिंग्स ने स्टेबल की श्रेणी में रखा है. इसका मतलब है कि इसमें निवेशकों की पूंजी सुरक्षित है. यह रेटिंग 1 नवंबर 2018 को जारी की गई थी. हालांकि, रेटिंग्स समय के अनुसार बदलती है और जरूरी नहीं है कि एफडी की पूरी अवधि के दौरान यह स्टेबल रहे.
6/6