Mutual Fund Investors कहां कर रहे हैं सबसे ज्यादा निवेश? जानिए किस कैटिगरी में आई निवेशकों की बाढ़
बीते कुछ सालों में Mutual Funds के प्रति निवेशकों का आकर्षण बढ़ा है. म्यूचुअल फंड इन्वेस्टर्स सबसे ज्यादा इक्विटी फंड्स में निवेश कर रहे हैं. MF इंडस्ट्री में जितना इन्फ्लो आ रहा है, उसका 76 फीसदी इक्विटी स्कीम्स में जमा होता है.
Mutual Fund Investors: म्यूचुअल फंड इन्फ्लो में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. AMFI की तरफ से फरवरी में जो डेटा शेयर किया गया उसके मुताबिक, इंडियन म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का टोटल AUM 39.46 लाख करोड़ रुपए रहा. फरवरी 2013 में यह आंकड़ा महज 8.14 लाख करोड़ रुपए का था. 10 साल में इसमें 5 गुना उछाल आया है. आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि अगर म्यूचुअल फंड में इतना निवेश आ रहा है तो किस सेगमेंट में कितना पैसा जा रहा है. निवेशकों के मन में किस कैटिगरी फंड्स को लेकर सबसे ज्यादा भरोसा.
इक्विटी में सबसे ज्यादा 76 फीसदी निवेश
वैल्यु रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक, म्यूचुअल फंड निवेशक सबसे ज्यादा इक्विटी आधारित स्कीम्स में निवेश कर रहे हैं. फरवरी 2023 के डेटा के आधार पर कुल इन्फ्लो का 76 फीसदी इक्विटी फंड्स में निवेश किया गया. इसके बाद डेट फंड्स का नंबर आता है. 12 फीसदी निवेशकों ने डेट आधारित स्कीम्स में निवेश किया.
लिक्विड फंड्स में सबसे कम निवेश
इक्विटी और डेट के बाद ETF और फंड ऑफ फंड्स यानी FOFs का नंबर आता है. 5 फीसदी निवेशकों ने इस कैटिगरी में निवेश किया. बैलेंस्ड फंड्स में 4 फीसदी निवेशकों ने निवेश किया. सबसे कम लिक्विड और मनी मार्केट में 3 फीसदी निवेशकों ने निवेश किया है.
म्यूचुअल फंड्स के प्रति निवेशकों में बढ़ा क्रेज
TRENDING NOW
ICICI सिक्यॉरिटीज की रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019 से वित्त वर्ष 2022 के बीच हाउसहोल्ड सेविंग्स में म्यूचुअल फंड्स निवेश का शेयर 2.4 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी तक पहुंच गया. फरवरी 2020 में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का AUM 22.20 लाख करोड़ था. पांच साल में यह डबल होकर करीब 40 लाख करोड़ रुपए का है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:02 PM IST