Mutual Fund: जल्दी निवेश के फायदे; ₹1000 मंथली SIP और 5 साल का अंतर, कैसे होगा ₹16.2 लाख का फायदा, देखें कैलकुलेशन
Mutual Fund: डिजिटल इंडिया के इस दौर में म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना काफी आसान है. आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन सेबी रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म हैं, जिनके ऐप के जरिए कुछ मिनटों में KYC (नो योर कस्टमर) पूरी कर निवेश शुरू कर सकते हैं.
(Representational Image)
(Representational Image)
Mutual Fund: म्यूचुअल फंड का एक बड़ा फंडा यह है कि जितनी जल्दी लंबी अवधि के नजरिये से निवेश शुरू किया जाए, वेल्थ क्रिएशन में उतनी मदद मिलती है. लंबी अवधि में कम्पाउंडिंग का जबरदस्त फायदा होता है. इसलिए निवेश शुरू करने में 2-5 साल की देरी से आपका अनुमानित फंड लाखों रुपये कम रह सकता है. डिजिटल इंडिया के इस दौर में म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करना काफी आसान है. आज के समय में कई ऐसे ऑनलाइन सेबी रजिस्टर्ड प्लेटफॉर्म हैं, जिनके ऐप के जरिए कुछ मिनटों में KYC (नो योर कस्टमर) पूरी कर निवेश शुरू कर सकते हैं. इसमें महज 100 रुपये मंथली से निवेश शुरू किया जा सकता है.
उदाहरण से समझें जल्दी निवेश के फायदे
यश और आर्य (काल्पनिक नाम) दोनों कॉलेज के दोस्त हैं. दोनों ही SIP में निवेश करते हैं. फर्क यह है कि आर्य ने 20 की उम्र से ही 1,000 रुपये की मंथली SIP शुरू कर दी. जबकि, यश ने यह फैसला 25 साल की उम्र में किया. बहरहाल, दोनों अब 1,000 रुपये मंथली निवेश लंबी अवधि के नजरिए से करते हैं. उन्होंने 50 की उम्र तक यह निवेश जारी रखने का फैसला किया है.
अब कैलकुलेशन देखिए...
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
म्यूचुअल फंड SIP में लंबी अवधि में निवेश जारी रखने पर सालाना औसत रिटर्न 12 फीसदी रहा है. SIP Calculator के मुताबिक, अगर आर्य की 1,000 की मंथली एसआईपी 50 साल की उम्र तक यानी अगले 30 साल तक जारी रहती है, और सालाना 12 फीसदी रिटर्न रहता है, तो उसका अनुमानित फंड 35.29 लाख रुपये होगा. इसमें आर्य का कुल निवेश 3.6 लाख और अनुमानित वेल्थ गेन 31.7 लाख रुपये होगा.
दूसरी ओर, यश की 1,000 रुपये की SIP भी 50 साल तक रहती है, तो 12 फीसदी सालाना औसतन रिटर्न पर उसका अनुमानित फंड करीब 19 लाख रुपये होगा. इसमें यश का कुल निवेश 3 लाख और अनुमानित वेल्थ गेन 16 लाख रुपये है. यानी, यश का अनुमानित फंड आर्य के मुकाबले करीब 16.29 लाख रुपये कम है. ऐसा इसलिए क्योंकि यश ने निवेश की शुरुआत 5 साल बाद की थी. जबकि दोनों के कुल निवेश की रकम में महज 60 हजार रुपये का अंतर है.
Starting Age | Ending Age | Amount/Month | Total Investment | Rate of Return | Final Value | |
आर्य | 20 | 50 | ₹1,000 | ₹3,00,000 | 12% | ₹35.29 लाख |
यश | 25 | 50 | ₹1,000 | ₹3,60,000 | 12% | ₹18.97 लाख |
(यह चार्ट एक आकलन के लिए है. सालाना रिटर्न कम या ज्यादा होने पर फाइनल वैल्यू कम या ज्यादा हो सकती है.)
एडलवाइज म्यूचुअल फंड के हेड (सेल्स) दीपक जैन का कहते हैं, निवेश की जल्दी शुरुआत करना हमेशा से बेहतर है. अपने कैरियर की शुरुआत में ही निवेश शुरू करने से कम्पाउंडिंग के जरिए अच्छा-खासा वेल्थ क्रिएशन किया जा सकता है. जैन का कहना है, शुरुआती दिनों में आप अपने छोटे-बड़े फाइनेंशियल गोल जैसेकि ट्रैवल, कार, घर खरीदने को देखकर निवेश शुरू करते हैं, तो उसे हासिल करना भी आसान है. ऊपर के उदाहरण से साफ है कि कैसे सिर्फ 5 साल की देरी से अनुमानित वेल्थ क्रिएशन 16.29 लाख रुपये कम रह जाता है.
(डिस्क्लेमर: यहां म्यूचुअल फंड की एक कैलकुलेशन दी गई है. ये निवेश की सलाह नहीं है. म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से परामर्श जरूर कर लें.)
10:08 AM IST