Investment Tips: इक्विटी में निवेश कर बनाएं मुनाफे की स्ट्रैटजी, एक्सपर्ट्स से जानें कौन सी थीम करेगी कमाल
Investment Tips: इक्विटी में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट्स से जान लें 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है? किन थीम में निवेश करके आप मुनाफा कमा सकते हैं.
(Source: Pixabay)
(Source: Pixabay)
Investment Tips: मार्केट में निवेश करने से पहले सभी के दिमाग में इससे मोटा मुनाफा कमाने की इच्छा होती है. लेकिन ये इतना आसान भी नहीं है. इसके लिए आपको काफी कुछ समझना होता है. निवेश करने के पहले जान लें कि आप किस तरह की थीम वाले फंड में निवेश करना चाहते हैं. क्या आप इक्विटी से मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो साल 2023 आपके लिए कैसा रहने वाला है? कौन सी ऐसी थीम है, जहां आपको फोकस करना चाहिए? मार्केट में क्या चलेगा, क्या नहीं चल सकता है? इन सारे सवालों के जवाब के लिए हमारे साथ हैं आनंदराठी वेल्थ के डिप्टी सीईओ फिरोज अजीज और फिनफिक्स की फाउंडर प्रबलीन बाजपेयी.
#Equity में मुनाफे की #Strategy
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 16, 2023
फायदे के 10 दमदार Fund
कौन सी थीम करेगी कमाल?
कैसी रहेगी बाजार की चाल?#MoneyGuru में आज देखिए
इक्विटी में मुनाफे की स्ट्रैटेजी@rainaswati| @feroze_azeez | @PrableenBajpai https://t.co/gofCFUH9Cn
इक्विटी है सही!
- Q1:2023-24 रियल GDP ग्रोथ 7.1%,Q2 में 5.9% का प्रोजेक्शन
- भारत में ग्रोथ की रफ्तार विश्व के बाकी देशों से ज्यादा
- भारत अगले 7 साल में तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी होगा-IMF
- महंगाई दर को मोर्चे पर जल्द राहत की उम्मीद
- ब्याज दरों में बढ़त का सिलसिला थम सकता है
- GST कलेक्शन में 24% से बढ़ोतरी (YoY)
- डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 19.5% की बढ़ोतरी दर्ज (YoY)
कौन सी थीम चलेगी?
- कंजम्पशन
- मैन्युफैक्चरिंग
- ग्लोबल आोरिएंटेड सेक्टर
- बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस
कंजम्पशन थीम
- 1Q 22-23 में प्राइवेट सेक्टर कंजम्पशन में 26% ग्रोथ
- फेस्टिव डिमांड से कंजम्पशन को ग्रोथ मिला
- रूरल कंजम्पशन में इस साल सुधार होने का अनुमान
- FMCG, ऑटो जैसे सेक्टर को फायदा होने का अनुमान
मैन्युफैक्चरिंग थीम
- कई सेक्टर में PLI स्कीम के जोड़ने का फायदा
- टेक्नोलॉजी,टेक्सटाइल,ऑटोमोबाइल,फार्मा आदि में PLI
- चाइना+1 पॉलिसी से भारत में निवेश आने की संभावनाएं बढ़ीं
- भारत में सेमिकंडक्टर, EV के मैन्युफैक्टरिंग की तैयारी
ग्लोबल ओरिएंटेड सेक्टर
- 2022 में घरेलू सेक्टर का अच्छा प्रदर्शन रहा
- ग्लोबल बाजार की अस्थिरता से कुछ सेक्टर खराब रहे
- IT, कमोडिटी, फार्मा में अच्छे प्रदर्शन का अनुमान
- 2023 में ग्लोबल बाजार से जुड़े सेक्टर बेहतर रह सकते हैं
बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विस
- BFSI सेक्टर में पॉजिटिव ट्रेंड का अनुमान
- मजबूत क्रेडिट ग्रोथ के बीच अच्छी अर्निंग संभव
- कई कंपनियों के NPA में सुधार हुआ है
- 2023 में BFSI सेक्टर में अच्छी बढ़त का अनुमान
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
07:05 PM IST