EPFO अकाउंट होल्डर्स UAN नंबर भूलने पर ऐसे कर सकते है वापस हासिल, जानिए ऑनलाइन प्रोसेस
सभी EPFO मेंबर्स के लिए UAN एक बेहद जरूरी नंबर होता है. यह 12 अंकों का यूनीक नंबर अकाउंट होल्डर्स को अपना अकाउंट एक्सेस करने में मदद करता है. लेकिन अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं तो आइए जानते कैसे आप इसे दोबारा हासिल कर सकते हैं.
EPFO UAN Number Generate: हर सैलरीड व्यक्ति की सैलरी का कुछ हिस्सा Employees Provident Fund खाते में जाता है. यहां जमा पैसा कर्मचारी के रिटायरमेंट के बाद उस दिया जाता है. पीएफ खाते में हुई सेविंग कर्मचारी के लिए एक जीवन भर की जमा पूंजी होती है. हर EPFO मेंबर को एक 12 अंकों का यूनीक आईडी दिया जाता है. इसके जरिए खाताधारक आसानी से अपना अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं. लेकिन कई बार खाताधारकों से यह नंबर मिस हो जाता है या वह ये नंबर भूल जाते हैं. ऐसी कंडीशन में आपको खाते को एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो आपको दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. आप EPFO द्वारा बताए गए इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से UAN नंबर दोबारा जनरेट कर सकते हैं.
इस तरह करें जनरेट (EPFO Members How To Generate UAN Number)
इसके लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ वेबसाइट पर क्लिक करें.
यहां आपको राईट में 'Employee Linked Section' पर क्लिक करके 'Know Your UAN' नंबर पर क्लिक करना है.
इसके बाद आपको Registered Mobile Number और कैप्चा कोड फिल करना है.
Request OTP ऑप्शन पर क्लिक करें.
अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा जहां आपको पीएफ अकाउंट नंबर और captcha कोड फिल करें.
यहां Date of Birth , Aadhaar/Pan नंबर दर्ज करना होगा.
इसके बाद Show My UAN Number दर्ज करें.
आपका UAN नंबर आपके मिल जाएगा.
मिस्ड कॉल से भी कर सकते हैं पता
इसके लिए आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 01122901406 पर मिस्ड कॉल दें. इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक मैसेज के जरिए आपको UAN, EPF अकाउंट होल्डर के नाम डेट ऑफ बर्थ, आधार नंबर, अकाउंट का आखिरी कॉन्ट्रिब्यूशन और पीएफ बैलेंस का पता चलेगा.
04:15 PM IST