पर्सलन लोन लेने के लिए जरूरी हैं ये डॉक्युमेंट्स, जानिए कैसे शर्तिया अप्रूव होगा लोन
पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है और इस लोन को आप अपनी मर्जी के मुताबिक खर्च कर सकते हैं.
लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना सिबिल पता कर लीजिए (फोटो- रायटर्स).
लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना सिबिल पता कर लीजिए (फोटो- रायटर्स).
जीवन में कई बार पर्सनल लोन की जरूरत पड़ती है, जब आप अपनी इच्छा का कोई काम करना चाहते हैं या किसी वजह से आपको पैसों की जरूरत होती है. पर्सनल लोन लेने के लिए आपको कुछ गिरवी नहीं रखना पड़ता है और इस लोन को आप अपनी मर्जी के मुताबिक खर्च कर सकते हैं. हालांकि पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ डाक्युमेंट्स जरूरी हैं. ये पेपरवर्क पूरा करने पर आपको लोन मिल जाएगा.
पर्सनल लोन के लिए जरूरी दस्तावेज
1) हस्ताक्षरित आवेदन पत्र.
2) पहचान का प्रमाण - पैन कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, वोटर आई या कोई सरकारी पहचान पत्र
3) निवास का प्रमाण - पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, इलेक्शन वोटर आईडी, बिजली/ टेलीफोन/ बैंक स्टेटमेंट का बिल. ये बिल तीन महीने से पुराना नहीं होना चाहिए.
4) आयु प्रमाण - पैन कार्ड, ड्राइविंग वाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, सरकारी कर्मचारी की आईडी
5) आय प्रमाण - पिछले 2 साल का फार्म 16, पिछले 6 महीने की सैलरी स्लिप और पिछले 6 महीने का बैंक एकाउंट स्टेटमेंट, जो वेतन आने को दर्शाता हो.
बैंक और एनबीएफसी उन लोगों को पर्सनल लोन देते हैं, जिन पर उन्हें भरोसा होता है कि वे वापस कर देंगे. इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका आवदेन रद्द न हो कुछ काम करने होंगे-
1) अगर आपके जीवनसाथी भी वर्किंग हैं, तो दोनों लोग साथ में आवेदन कीजिए. ऐसा करने से आपकी मासिक आय बढ़ जाएगी और आसानी से लोन अप्रूव हो जाएगा.
2) अपने पुराने कर्ज खत्म कर दीजिए. तब नया लोन लेने की प्रक्रिया शुरू कीजिए.
3) लोन के लिए आवेदन करने से पहले अपना सिबिल पता कर लीजिए. अगर सिबिल कम है, तो ऐसे बैंक या एनबीएफसी से संपर्क कीजिए जो कम स्कोर होने पर भी लोन दे देते हैं.
01:40 PM IST