SBI PO Mains result 2019: SBI पीओ इग्जाम के रिजल्ट हुए जारी, ऐसे चेक करें
SBI PO Mains result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने PO मेन्स इग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन लोगों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने PO मेन्स इग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. (फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने PO मेन्स इग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. (फाइल फोटो)
SBI PO Mains result 2019: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने PO मेन्स इग्जाम के रिजल्ट जारी कर दिए हैं. जिन लोगों ने इस परीक्षा में हिस्सा लिया था वो स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट www.sbi.co.in/careers पर जा कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
2000 पोस्ट के लिए हुए थे इग्जाम
SBI की ओर से आयोजित PO की परीक्षा में जो भी स्टूडेंट्स पास हुए है उनके रोल नम्बर जारी किए गए हैं. अब इन सफल परीक्षार्थियों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू हिस्सा लेना होगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने यह इक्जाम 2000 PO के पदों को भरने के लिए आयोजित किया था.
SBI के 2000 PO पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 20 जुलाई को हुआ था. SBI की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार पीओ Mains परीक्षा के नतीजे अगस्त के तीसरे सप्ताह में जारी कर दिए गए हैं. अब इस परीक्षा में सफल होने वाले परीक्षार्थियों को ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू में बैठना होगा. SBI की ओर से ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू सितंबर में आयोजित किया जाएगा.
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
सबसे पहले sbi.co.in/careers वेबसाइट को खोलें
वेबसाइट पर दिए गए विकल्प 'latest announcements’ पर क्लिक करें
यहां आपको SBI PO Mains Result 2019 कर लिंक मिलेगा. इस पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट की PDF फाइल खुल जाएगी. यहां अपना रोल नम्बर मिला लें.
TAGS:
Reported By:
विवेक तिवारी
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Aug 24, 2019
04:12 PM IST
04:12 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़