RRC Group D 2019: रेलवे ने ग्रुप डी के लिए जारी किया नोटिस, शुरू की ये हेल्पलाइन
RRC Group D 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) (Level - 1 ) परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों की एप्लीकेशन खारिज होने मामले में एक नया नोटिस जारी किया गया है. जिन आवेदकों का आवेदन खारिज हुआ है उनके लिए रेलवे ने हेल्पडेस्क शुरू की है. ये हेल्पडेस्क 17 अगस्त, 2019 से शुरू की गई है.
RRC Group D 2019: RRB ने आवेदकों के लिए 17 अगस्त, 2019 से हेल्पडेस्क शुरू की (फाइल फोटो)
RRC Group D 2019: RRB ने आवेदकों के लिए 17 अगस्त, 2019 से हेल्पडेस्क शुरू की (फाइल फोटो)
RRC Group D 2019: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) (Level - 1 ) परीक्षा में हजारों उम्मीदवारों की एप्लीकेशन खारिज होने मामले में एक नया नोटिस जारी किया गया है. जिन आवेदकों का आवेदन खारिज हुआ है उनके लिए रेलवे ने हेल्पडेस्क शुरू की है. ये हेल्पडेस्क 17 अगस्त, 2019 से शुरू की गई है.
हेल्पडेस्क पर करें कंप्लेन
आवेदन कैंसिल करने के लिए रेलवे ने जो कारण दिए हैं उनसे अगर कोई आवेदन संतुष्ट नहीं है तो वह RRB की वेबसाइट पर जाकर हेल्पडेस्क लिंक के जरिए अपनी आपत्ति दर्ज करा सकता है. रेलवे की ओर से जारी हेल्पडेस्क का लिंक 23 अगस्त तक एक्टिव रहेगा. 23 अगस्त आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपनी आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. रेलवे ने जानकारी दी है कि कि वो उम्मीदवारों को SMS और Email के जरिए भी सूचित करेगा. इस मामले में रेलवे हो फैसला लेगा वो आखिरी फैसला होगा. कोई उम्मीदवार इसके खिलाफ अपील नहीं कर सकेगा. 31 अगस्त तक रेलवे हर उम्मीदवार को उसके सवाल का जवाब भेज देगा.
ये है हैल्पालाइन का लिंक
http://rrb1.rly-rect-appn.in/application_status/
रेलवे ने जारी किया नोटिस
रेलवे ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी कर के कहा था कि, ''फोटो और साइन के सही न होने से कुछ उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट होने की शिकायत मिल थी इन एप्लीकेशनों की जांच की जा रही है. इन एप्लीकेशनों के बारे में उम्मीदवारों को SMS और Email के जरिए 31 अगस्त 2019 तक सूचना दे दी जाएगी. कुछ उम्मीदवारों ने दावा किया था कि उनकी फोटो और साइन सही होने पर भी उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई.
31 अगस्त तक उम्मीदवारों को मिलेगी सूचना
अंतिम निष्कर्ष हर उम्मीदवार को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से 31 अगस्त 2019 तक सूचित कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे RRB की ऑफिशियल वेबसाइट्स को रेगुलर चेक करते रहें। उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर रेलवे का कहना है कि इनवैलिड फोटो और साइन के चलते उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए हैं। वहीं कई उम्मीदवारों का दावा है कि उनकी फोटो सही थी फिर भी उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई।
अंतिम निष्कर्ष हर उम्मीदवार को ईमेल और एसएमएस के माध्यम से 31 अगस्त 2019 तक सूचित कर दिया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को ये सलाह दी जाती है कि वे RRB की ऑफिशियल वेबसाइट्स को रेगुलर चेक करते रहें। उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर रेलवे का कहना है कि इनवैलिड फोटो और साइन के चलते उम्मीदवारों के एप्लीकेशन रिजेक्ट किए गए हैं। वहीं कई उम्मीदवारों का दावा है कि उनकी फोटो सही थी फिर भी उनकी एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी गई।
TAGS:
Written By:
ज़ीबिज़ वेब टीम
Updated: Sat, Aug 17, 2019
04:19 PM IST
04:19 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़