RRB Group D Recruitment 2018 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने अब तक नहीं दी ये महत्वपूर्ण जानकारी
RRB Group D Recruitment 2018 परीक्षाओं के लिए रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से 16 अक्टूबर से शुरू हो रही परीक्षाअें के लिए एक बार फिर परीक्षा किस शहर में होगी और किस तारीख को होगी इसमें बदलाव किया गया है.
RRB Group D Recruitment 2018 : 16 अक्तूबर के बाद होने वाली परीक्षाएं किस शहर में होंगी इसकी जानकारी 05 अक्तूबर तक मिल सकती है (फाइल फाेटो)
RRB Group D Recruitment 2018 : 16 अक्तूबर के बाद होने वाली परीक्षाएं किस शहर में होंगी इसकी जानकारी 05 अक्तूबर तक मिल सकती है (फाइल फाेटो)
RRB Group D Recruitment 2018 परीक्षाओं के लिए रेलवे रिक्यूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) की ओर से 16 अक्टूबर से शुरू हो रही परीक्षाअें के लिए एक बार फिर परीक्षा किस शहर में होगी और किस तारीख को होगी इसमें बदलाव किया गया है. RRB की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार 16 अक्टूबर से होने वाली RRB Group D परीक्षाओं के लिए शिड्यूल 05 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. पहले उम्मीद की जा रही थी कि RRB की ओर से 30 सितम्बर को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध करा दी जाएगी. परीक्षा की अधिक जानकारी के लिए परीक्षार्थी RRB की वेबसाइट rrbcdg.gov.in देश सकते हैं.
यहां से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- उम्मीदवार ने जिस रेलवे भर्ती बोर्ड के लिए आवेदन किया है उसकी वेबसाइट पर जाएं या फिर indianrailways.gov.in पर जाकर Recruitment टैब पर क्लिक करें. इस पर क्लिक करते ही तमाम RRB के लिंक आपके सामने आ जाएंगे. यहां संबंधित आरआरबी पर क्लिक करें.
- RRB की वेबसाइट खुलते ही Admit Card of recruitment to Group D Level-1 Centralized Employment Notice No. 02/2018 (English) के लिंक पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलने पर यूजर आईडी व अपनी जन्मतिथि लिखें और लॉग इन करें. आपके सामने एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट ले लें. एडमिट कार्ड पर आपका परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय लिखा होगा. इस एडमिट कार्ड को परीक्षा केंद्र लेकर जाएं.
मॉक टेस्ट के लिए क्या करें
- सबसे पहले मॉक टेस्ट के जरिए अभ्ययास करने के लिए उम्मीदवार संबंधित रीजन की वेबसाइट पर जाएं.
- अब होमपेज पर दिए गए Mock Link for the candidates to practice the CBT के लिंक पर क्लिक करें.
- क्लिक करने के बाद खुलने वाले पेज पर आपको लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर मॉक टेस्ट आ जाएगा, अब आप अभ्यास कर सकते हैं.
01:52 PM IST