Indigo में नौकरी का मिला है ऑफर तो बात का रखें ध्यान, एयरलाइंस ने किया अलर्ट
IndiGo एयरलाइंस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि अगर मेल या किसी और माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का ऑफर दिया गया है तो बेहद सावधानी बरतें. कुछ लोगों ने IndiGo एयरलाइंस के प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए इंडिगो में नौकरी का लालच दे कर लोगों के साथ ठगी के प्रयास किए है.
इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का मिला हो ऑफर तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का मिला हो ऑफर तो इस बात का रखें ध्यान (फाइल फोटो)
IndiGo एयरलाइंस की ओर से अलर्ट जारी किया गया है कि अगर मेल या किसी और माध्यम से इंडिगो एयरलाइंस में नौकरी का ऑफर दिया गया है तो बेहद सावधानी बरतें. पिछले कुछ दिनों में कुछ लोगों ने IndiGo एयरलाइंस के प्रतिनिधि होने का दावा करते हुए इंडिगो में नौकरी का लालच दे कर लोगों के साथ ठगी की है.
मेल ID जरूर चेक करें
IndiGo की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि इंडिगो एयरलाइंस नौकरी या इंटरव्यू के लिए किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लेती है. वहीं वहीं किसी को अगर इंडिगो की ओर से ऑफर लेटर भेजा भी जाता है तो उसे IndiGo की ऑफीशियल email ID से भेजा जाएगा. ये मेल कुछ इस तरह की आईडी name@goIndigo.in से होगा.
इन बातों का रखें ध्यान
- अगर आपको कोई IndiGo में नौकरी का ऑफर देता है तो आप उससे पूछें की आपको किस तरह का काम मिलेगा. आप उससे इंडिगो के वर्क कल्चर के बारे में भी पूछें.
- अगर आपसे इंटरव्यू के लिए या ज्वाइनिंग के लिए किसी भी तरह से पैसा मांगा गया तो इसका मतलब आपसे ठगी का प्रयास हो रहा है.
- अगर ऑफर लेटर और जवाइनिंग लेटर में किसी के साइन नहीं हैं तो भी संभव है कि आपके साथ ठगी का प्रयास हो रहा हो.
- कई मामलों में देखा गया है कि ठग इंडिगो के फर्जी लोगो और पिक्चर का प्रयोग करते हैं.
Please be cautioned of certain people claiming to represent IndiGo - misusing the brand name & the names of our employees, demanding money in exchange for interviews or jobs. For information on IndiGo’s official job postings, visit link: https://t.co/TolRo17ZXw #LetsIndiGo pic.twitter.com/ScoXyfqxiJ
— IndiGo (@IndiGo6E) November 27, 2019
ये न करें
- इंटरव्यू, रजिस्ट्रेशन या एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस के नाम पर कोई पेमेंट न करें.
- आपसे सिर्फ फोन पर इंटरव्यू की बात कही जा रही हो तो सावधान हो जाएं. सामने मिल कर ही इंटरव्यू दें.
- ज्वाइनिंग के समय में भी आपसे कोई पैसे जमा नहीं कराए जाते हैं.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Wed, Nov 27, 2019
12:03 PM IST
12:03 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़