इस B-School से हुए शानदार प्लेसमेंट, ₹24.43 लाख तक का मिला पैकेज, जानिए कौन-कौन सी कंपनियां आईं
PGDM के लिए उच्चतम CTC INR 22.00 LPA थी, उसके बाद PGDM (इंटरनेशनल बिजनेस) INR 22.00 LPA, PGDM (रिटेल मेनेजमेंट) INR 24.43LPA और PGDM (इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट) उच्चतम CTC INR 14.00 LPA थी.
देश के अग्रणी बी-स्कूल, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी (बिमटेक) में कैंपस प्लेसमेंट के दौरान विद्यार्थियों को बड़ी कंपनियों में शानदार ऑफर मिले. एमबीए जॉब मार्केट में मंदी के बावजूद बैच 2022-24 के लिए बिमटेक ने 97.07 प्रतिशत की प्लेसमेंट दर हासिल की है. संस्थान के विद्यार्थी को सालाना 24.43 लाख रुपए का उच्चतम पैकेज ऑफर किया गया. औसत पैकेज 11.10 लाख रुपए प्रति वर्ष रहा. सफलता का एक और उदाहरण कायम करते हुए बिमटेक के 464 युवा और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय दोनों स्तरों पर नियुक्ति हासिल की है.
प्लेसमेंट अभियान इसके दो साल के 4 पूर्णकालिक कार्यक्रमों के लिए चलाया गया: PGDM, PGDM- इंटरनेशनल बिजनेस, PGDM- रिटेल मैनेजमेंट और PGDM- इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट. PGDM के लिए उच्चतम CTC INR 22.00 LPA थी, उसके बाद PGDM (इंटरनेशनल बिजनेस) INR 22.00 LPA, PGDM (रिटेल मेनेजमेंट) INR 24.43LPA और PGDM (इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट) उच्चतम CTC INR 14.00 LPA थी.
संस्थान के छात्रों को मिली इस शानदार सफलता के बारे में बात करते हुए बिमटेक की डायरेक्टर डॉ. प्रवीणा राजीव ने कहा, ‘‘हमें इस बात की बहुत खुशी है कि संस्थान ने उल्लेखनीय प्लेसमेंट के साथ एक बार फिर अपनी विरासत को बनाए रखा है. कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के लिए 145 से अधिक कंपनियों का संस्थान में आना हमारे संकाय सदस्यों, हमारे शैक्षणिक कार्यक्रमों और मजबूत कॉर्पोरेट संबंधों की प्रतिष्ठा को ही साबित करता है. हाल के दौर में टैक-फ्रेंडली और डिजिटल तौर पर मजबूत लोगों की मांग में बहुत वृद्धि हुई है. इसलिए, हमारे संस्थान ने ऐसी प्रतिभाएँ प्रदान की हैं जो लगातार बदलते माहौल से निपटने और अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता हासिल करने में सक्षम हैं.’’
TRENDING NOW
बिमटेक के शानदार प्लेसमेंट स्पेल ने 39 नए संगठनों सहित विभिन्न क्षेत्रों की 145 से अधिक अग्रणी कंपनियों को आकर्षित किया. लैंडमार्क ग्रुप (होम सेंटर), ब्लैकरॉक, ईवाई इंडिया, डेलोइट, विप्रो लिमिटेड, केपीएमजी, इंफोसिस, मेक माई ट्रिप (एमएमटी), और एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड जैसी कई प्रमुख कंपनियों ने इस साल के प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लिया.
छात्रों को सीनियर एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, एरिया मैनेजर, कंसल्टेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी, डिजिटल डिमांड एनालिस्ट, रिसर्च एसोसिएट, एसोसिएट सॉल्यूशन एडवाइजर, डिप्टी मैनेजर और बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर सहित कई तरह के पदों पर काम करने का ऑफर मिला है.
बिमटेक के प्लेसमेंट अधिकारियों के अनुसार, प्लेसमेंट अभियान में विभिन्न कंपनियों ने हिस्सा लिया, लेकिन प्रमुख नियुक्ति क्षेत्र बैंकिंग, वित्तीय सेवाएं और बीमा थे, जहां 37% लोगों ने नियुक्ति हासिल की, उसके बाद आईटी और आईटीईएस तथा कंसल्टेंसी में क्रमशः 18% और 15% लोगों को नियुक्ति मिली है. अन्य प्रमुख क्षेत्रों ने भी नियुक्ति में योगदान दिया:
मेन्यूफेक्चरिंग 9%, एफएमसीजी/एफएमसीडी 4%, रिटेल 4%, लॉजिस्टिक्स 2%, मार्केट रिसर्च 1%, तथा अन्य (मीडिया, रियल एस्टेट, एडुटेक और दूरसंचार) 10%.
प्लेसमेंट में इस बार समूह चर्चा (जीडी) जैसी पारंपरिक चयन विधियों से हटकर हाइब्रिड भर्ती प्रक्रिया अपनाई गई, जिसमें विभिन्न योग्यताओं के लिए छात्रों का मूल्यांकन करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन तकनीकों का इस्तेमाल किया गया. मूल्यांकन प्रक्रिया के दौरान ऑक्यूपेशनल पर्सनैलिटी क्वेश्चनेयर (ओपीक्यू), डेटा और नए युग के तरीकों का उपयोग करके केस एनालिसिस, और अनुमान दौर का उपयोग भी किया गया.
अपने संस्थापक स्वर्गीय बसंत कुमार बिड़ला से प्रेरित होकर, बिमटेक ने पीजीडीएम, पीजीडीएम -इंटरनेशनल बिजनेस (आईबी), पीजीडीएम-रिटेल मैनेजमेंट (आरएम) और पीजीडीएम-इंश्योरेंस बिजनेस मैनेजमेंट (आईबीएम) जैसे इनोवेटिव कार्यक्रमों की शुरुआत की है. ये ऐसे प्रोग्राम हैं, जो लोगों को ग्लोबल लीडर के तौर पर अपने आप को विकसित करने के अवसर प्रदान करते हैं.
बिमटेक ने एनआईआरएफ-नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क 2023 में प्रबंधन श्रेणी में 48वां स्थान प्राप्त किया है और बिजनेस टुडे-एमडीआरए बेस्ट बी-स्कूल रैंकिंग 2023 के अनुसार भारत के शीर्ष निजी बी-स्कूलों में 17वां स्थान प्राप्त किया है. इसके अलावा, बिमटेक अब एएसीएसबी से मान्यता प्राप्त है, और इस वैश्विक रूप से मान्यता प्राप्त टॉप बी-स्कूलों की आइवी लीग में शामिल हो गया है. संस्थान प्रबंधन शिक्षा में उत्कृष्टता का स्तर हासिल करने का निरंतर प्रयास करता है, जिसे 7000 से लोगों के अपने वैश्विक रूप से मजबूत पूर्व छात्र नेटवर्क का सपोर्ट भी मिल रहा है.
06:14 PM IST