Weather Report: ठंडी हवा, झिमझिम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, दिल्ली NCR समेत जानिए कहां-कहां बरसेगा बादल?
Weather Report: मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है जो कि कल तक सक्रिय रहेगा. ऐसे में आपको नीचे दी गई जानकारी जरूर होनी चाहिए.
Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चल रही लू से अब लोगों को राहत मिल गई है. सोमवार सुबह बारिश और ठंड़ी हवाओं ने मौसम सुहाना बना दिया है. दिल्ली के कई अहम हिस्सों में सुबह से बारिश हो रही है, जिसके बाद मौसम काफी ठंड़ा हो गया है. बीते दो दिनों से शाम को आंधी और बूंदाबांदी तो हो रही थी. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही तेज हवाओं के साथ बारिश की भविष्यवाणी की थी.
आईएमडी ने ट्वीट किया, 'अगले 2 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में 50-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की से मध्यम तीव्रता वाली बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.
#WATCH | Strong winds and rain lash parts of National Capital. Early morning visuals from Janpath. pic.twitter.com/8shwyQVGBq
— ANI (@ANI) May 23, 2022
मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि आज की बारिश एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से हो रही है जो कि कल तक सक्रिय रहेगा. ऐसे में घर से निकलने से पहले आपको बारिश के हिसाब से तैयारी करके निकलना चाहिए.
सुबह 4 बजे से हो रही है बारिश
TRENDING NOW
दिल्ली-NCR में सुबह चार बजे से लगातार बारिश का दौर जारी है. तपती गर्मी के बीच मौसम का मिजाज अचानक से बदल गया है. शुरुआत तेज हवा और आंधी से हुई, लेकिन फिर झमाझम बारिश ने तापमान में कमी ला दी. इस समय दिल्ली-NCR में मौसम सुहावना हो गया है लेकिन कुछ परेशानी भी पैदा हो गई हैं.
NCR में गर्मी से मिलेगा राहत
दिल्ली और नोएडा समेक पूरे NCR में बारिश की वजह से गर्मी से काफी राहत मिली है. सोमवार यानी आज दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश हुई. इससे पहले शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में
बारिश हुई थी. साथ ही धूल भरी आंधी चली थी.
#WATCH | An uprooted tree blocks road near Delhi Cantonment area following strong winds and rain, as parts of National Capital receive rainfall. pic.twitter.com/xLtnV8r3I8
— ANI (@ANI) May 23, 2022
बारिश और आंधी से गिरे पेड़
तेज आंधी की वजह से धौलाकुंआ इलाके में पेड़ भी सड़क पर गिर गए. वहीं दिल्ली छावनी क्षेत्र में भी तेज हवा और बारिश के बाद एक बड़ा पेड़ उखड़ गया, जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया. वहीं दिल्ली फायर डिपार्टमेंट को पेड़ गिरने की तकरीबन 100 से ज्यादा कॉल मिली हैं. लेकिन कहीं भी कोई फंसा नहीं है और न ही कोई घायल हुआ है.
10:15 AM IST