मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Mulayam Singh Yadav passes away: मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार ने तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है और उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा.
मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
मुलायम सिंह के निधन पर यूपी में तीन दिन का शोक, राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार
Mulayam Singh Yadav passes away: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राज्य में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट कर लिखा, "मुलायम सिंह यादव के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा करती है. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ होगा."
सम्मान के प्रतीक के रूप में राज्य में तीन दिन का शोक
योगी आदित्यनाथ ने शोक की इस घड़ी में उनके पुत्र अखिलेश यादव से फोन पर बात कर अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है, और सम्मान के प्रतीक के रूप में राज्य में तीन दिन के शोक की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की मृत्यु उन नेताओं के युग का अंत है जो संघर्ष और समाजवादी विचारधारा में विश्वास करते थे. यूपी के स्पीकर सतीश महाना ने भी दिग्गज नेता के निधन पर दुख जताया है.
मौके पर कई राजनेताओं ने किया शोक व्यक्त
मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद NCP प्रमुख शरद पवार ने उनके साथ पुराने दिनों को याद किया है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों तक हमने मिलकर काम किया. उन्होंने राम मनोहर लोहिया की विचारधारा को आगे ले जाने का काम किया. मुलायम सिंह यादव ने यूपी के सीएम के तौर पर अच्छा काम किया. संसद में कई वर्षों तक वो जुझारू नेता के रूप में दिखे. विपक्ष के सभी नेताओं को साथ लेकर काम करने की चाहत उनकी थी. वो हम सबको छोड़कर चले गए. समाजवादी आंदोलन का बहुत नुकसान हुआ है.
उप राष्ट्रपति ने भी जताया शोक
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी मुलायम सिंह यादव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उप राष्ट्रपति ने कहा उन्होंने अपना जीवन लोगों की सेवा को समर्पित कर दिया था. किसान परिवार से आने वाले मुलायम सिंह यादव ने यूपी के मुख्यमंत्री और देश के रक्षा मंत्री के तौर पर देश निर्माण में अहम भूमिका अदा की. उनके परिवार व समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं.
दिल्ली के CM केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त की. केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव जी के निधन का दुखद समाचार मिला. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं उनके सभी प्रशंसकों और परिजनों को ये अपार दुख सहने की शक्ति दें. ओम शांति.'
11:44 AM IST