लाखों छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर, यूपी बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जल्द होगी जारी
यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2021) की परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य के 27,832 स्कूलों में से 22,000 से अधिक स्कूलों का चयन किया गया है.
उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. (फाइल फोटो)
उम्मीद की जा रही है कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. (फाइल फोटो)
UP Board 10th,12th Exam 2021 Date: यूपी बोर्ड (UP Board) की 10वीं और 12वीं की परीक्षा मार्च या अप्रैल में आयोजित होने की संभावना है. उम्मीद की जा रही है कि परीक्षा (UP Board 10th,12th Exam 2021 Date) की तारीखों की घोषणा जल्द की जाएगी. मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अगले एक-दो दिनों के भीतर परीक्षा की डेट शीट (UP Board Exam 2021 Date Sheet) जारी की जा सकती है. यूपी बोर्ड (UP Board Exam 2021) की परीक्षा आयोजित करने के लिए राज्य के 27,832 स्कूलों में से 22,000 से अधिक स्कूलों का चयन किया गया है.
जल्द दी जाएगी स्कूलों की जानकारी ( Information about schools soonWill upload)
बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam 2021 Date) आयोजित करने के लिए चुने गए स्कूलों की जानकारी आने वाले दिनों में आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड होने की संभावना है. राज्य सरकार ने कथित तौर पर निर्देश दिया है कि जिस स्कूल में जाने के लिए 10-फुट की सड़क नहीं हैं, वहां परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी.
रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि यूपी बोर्ड (UP Board) शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए पाठ्यक्रम में और भी कटौती कर सकता है. इससे पहले बोर्ड ने सिलेबस (UP Board Exam Syllabus) में 30% की कटौती की थी.
TRENDING NOW
लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें यह Railway Stock, 2 साल में दिया 330% रिटर्न; जानें पोर्टफोलियो वाला टारगेट
फ्लाइट की रफ्तार से तेज दौड़ेगा TATA Group का शेयर! नोएडा एयरपोर्ट में करेगा ₹550 Cr का निवेश, हुई पार्टनरशिप
बढ़ाई गई आवेदन की अंतिम तिथि (Applications can be made till 5th January)
एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में राज्य शिक्षा बोर्ड (UP Board) ने कहा था कि COVID-19 के प्रकोप के कारण स्कूलों में पढ़ाई बाधित हुई है और जिसके कारण बोर्ड (UP Board Exam 2021) ने सिलेबस को 30% तक कम करने का फैसला लिया था. इस बीच उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि भी 5 जनवरी, 2021 तक बढ़ा दी है.
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और परीक्षा शुल्क की जानकारी UP Board की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है. उत्तर प्रदेश बोर्ड में 10वीं और 12वीं परीक्षा के लिए कुल 55,74,071 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. यानि कि 10वीं और कक्षा 12वीं में कुल 55,74,071 छात्र-छात्राएं अपनी किस्मत आजमाएंगे.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
01:10 PM IST