U.P के इस हिस्से में 515 करोड़ रुपये की 7 NH परियोजनाओं का शिलान्यास
केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी ने रविवार को बुंदेलखंड के विकास के लिए झांसी में 515 करोड की लागत से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहें.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुंदेलखंड में 515 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बुंदेलखंड में 515 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया (फाइल फोटो)
केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी ने रविवार को बुंदेलखंड के विकास के लिए झांसी में 515 करोड की लागत से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती भी मौजूद रहें.
कालपी में बनेगा एलीवेटेड हाईवे
जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी जानी है, उनमें 44 करोड़ रुपये की लागत से कालपी में 1.1 किलोमीटर का एलीवेटड हाईवे और 4.6 किलोमीटर सर्विस रोड का निर्माण, राष्ट्रीय राजमार्ग-76 पर हरपालपुर-सुगारिया खंड पर 208.5 करोड़ रुपये की लागत से 41.4 किलोमीटर के दो लेन का निर्माण समेत अन्य काम शामिल हैं.
झांसी - उरई - बारा पर 21 पैदल पार पथ
इसके अलावा NH 27 के झांसी - उरई - बारा पर 21 पैदल पार पथ सेतु बनाए जाएंगे. इसका निर्माण लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत से होगा. NH 27 के झांसी - उरई - बारा पर पातेपुर व चौरा के बीच लगभग 24 करोड़ की लागत से दो अंडर पास भी बनाए जाने हैं.
TRENDING NOW
केंद्रीय मंत्री श्री नितीन गडकरी जी बुंदेलखंड के विकास के लिए झांसी में 515 करोड की लागत से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। pic.twitter.com/p2VGzHkxqK
— Office Of Nitin Gadkari (@OfficeOfNG) March 3, 2019
इस प्रोजेक्ट पर खर्च होंगे 148.96 करोड़ रुपये
NH 76 और NH 86 के कुलपहाड़ - महोबा सेक्शन पर 2 लेन पेब्ड शोल्डर सहित चौड़ीकरण एवं उन्नयन का काम किया जाना है. इस प्रोजेक्ट में लगभग 148.96 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
04:15 PM IST