World Tourism Day 2022: विश्व पर्यटन दिवस आज, ऐसे हुई थी इस दिन की शुरुआत, जाने क्या है इस साल की थीम
World Tourism Day 2022: घूमने-फिरने के शौकीन लोगों के लिए टूरिज्म इंडस्ट्री बेस्ट ऑप्शन है. यहां अच्छी इनकम के साथ आपको भरपूर सम्मान भी मिलेगा. इस क्षेत्र में नौकरियों के कई ऑप्शन हैं.
विश्व पर्यटन दिवस आज, ऐसे हुई थी इस दिन की शुरुआत
विश्व पर्यटन दिवस आज, ऐसे हुई थी इस दिन की शुरुआत
World Tourism Day 2022: हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day 2022) मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टूरिज्म को बढ़ाना है और जागरूकता फैलाना है. वर्ल्ड टूरिज्म डे हर वर्ष दुनिया के विभिन्न हिस्सों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) ने इसकी शुरुआत की थी. विश्व पर्यटन दिवस के सेलिब्रेशन में कई देशों के टूरिज्म बोर्ड शामिल रहते हैं, जो अपने शहरों, राज्यों या देशों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आकर्षक ऑफर्स लॉन्च करते हैं.
क्यों मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस
इस दिन को मनाने का मकसद पर्यटन से रोजगार को बढ़ाना, पर्यटन के प्रति जागरूकता लाना और ज्यादा से ज्यादा पर्यटन को बढ़ावा देना है. इस दिन दुनियाभर के सैलानियों को टूरिस्ट प्लेस के प्रति आकर्षित किया जाता है. आज के समय में घूमना हर किसी को पसंद है और घूमने अब आसान भी हो गया है. अगर कोई कहीं घूमने जाएगा, तो वहां ठहरेगा, शॉपिंग करेगा, खाना-पीना करेगा. ऐसे में नई-नई जगहों पर जाने से टूरिज्म और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा.
ऐसे हुई थी विश्व पर्यटन दिवस मनाने की शुरुआत
विश्व पर्यटन दिवस पहली बार 1980 में संयुक्त राष्ट्र विश्व व्यापार संगठन (UNWTO) द्वारा शुरू किया गया था. इसकी तारीख को 27 सितंबर के रूप में चुना गया था क्योंकि 1970 में इसी दिन UNWTO को मान्यता दी गई थी.
कौन सा देश कर रहा होस्ट
विश्व पर्यटन दिवस 2022 का मेजबान देश इंडोनेशिया है. इंडोनेशिया एक ऐसा देश है जो अपनी शानदार हॉस्पिटेलिटी के लिए जाना जाता है, यहां पर्यटन को इनकम का एक मुख्य सोर्स माना जाता है.
क्या है इस साल की थीम
इस साल विश्व पर्यटन दिवस की थीम Rethinking Tourism है. महामारी के बाद से सबसे ज्यादा नुकसान पर्यटन को हुआ है. इसे ध्यान में रखते हुए ही इस बार की थीम रखी गई है.
घूमने के शौकीन लोगों के लिए हैं ये नौकरियां
घूमने के शौकीन लोगों को हर वक्त बस घूमने के बारे में ख्याल आते रहते हैं. अगर आपको भी लगता है कि 9 से 5 की जॉब के अलावा कोई और ऐसी जॉब होती जहां आप घूमने के साथ पैसे भी कमाएं तो हम आपको कई जॉब ऑप्शन बता रहे हैं. जिस जॉब में आप अपने पसंद के अनुसार घूम भी पाएंगे और पैसे भी कमा पाएंगे.
ट्रैवल ब्लॉगिंग- ट्रैवलिंग के शौकीन लोगों के ट्रैवल ब्लॉगिंग बेस्ट ऑप्शन है. इसमें आप अपनी पसंद की जगहों पर घूम सकते है, इसक साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं.
ब्लॉग राइटिंग- अगर आपको घूमने के साथ लिखना भी पसंद है तो ब्लॉग राइटिंग के जरिए आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं. आप जहां भी घूमने जाएं अपने एक्सपीरियंस और ट्रेन की जानकारी लोगों से शेयर करें.
ट्रेवल गाइड- कई बार हम कहीं घूमने जाते हैं और हमें उस जगह के बारे में जानकारी नहीं होती. उस समय हमें लगते है कि काश कोई होता जो हमें अच्छे से गाइड कर दें और जगहों के बारे में जानकारी दे तो यह काम ट्रेवल गाइड का होता है. यहां आप नए-नए लोगों से मिलते हैं और उन्हें रोमांचक कहानियां सुनाते हैं. कुछ टूर गाइड फ्री लांस काम करते हैं लेकिन अधिकतर गाइड किसी न किसी कंपनी के साथ जुड़े रहते हैं.
फ्लाइट अटैंडेंट- आप फ्लाइट अटेंडेंट बनकर भी अपने घूमने का सपना पूरा कर सकते हैं. इसमें आपको पूरी दुनिया घूमने को घूमने का मौका मिलता है और सैलरी भी अच्छी मिलती है.
आर्कियोलॉजिस्ट - इस क्षेत्र में नौकरी करने पर आपको घूमने के कई अवसर मिलेंगे. इस नौकरी में आपको अमूल्य अवशेषों की खुदाई से लेकर दूर-दूर के स्थानों की खोज करना, ये सब आपका काम होगा.
इवेंट मैनेजर- इवेंट मैनेजर का काम किसी भी आयोजन को पूरी तरह से अरेंज करना होता है. इसलिए लोग अपनी शादियों, पार्टियों या अलग मौकों के लिए इवेंट मैनेजर अपॉइंट करते हैं, ताकि उनका इवेंट बड़ी आसानी से कंप्लीट हो जाए. ऐसे में आपको अलग-अलग जगह की पार्टियों और इवेंट में घूमने का शौक है तो आपको ये प्रोफेशन चुनना चाहिए. इस जॉब में आप देश और दुनिया की बड़ी से बड़ी पार्टियों में मुफ्त में घुम सकते हैं.
एग्जीक्यूटिव शेफ- इस नौकरी में किचन के लोगो री की देखरेख करनी होती है. ऐसे में अंतर्राष्ट्रीय शेफ के तौर पर काम करते हुए आप दुनियाभर में यात्रा करने के साथ ही वहां के व्यंजनों के बारे में भी जान सकते हैं.
क्रूज शिप डायरेक्टर- किसी क्रूज के एडमिनिस्ट्रेटर का काम करने वाले को क्रूज शिप डायरेक्टर कहते हैं. जिसकी जिम्मेदारी किसी क्रूज में मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करना होता है.
इस क्षेत्र में सैलरी प्रोस्पेक्ट्स जानिए
टूरिज्म इंडस्ट्री में सैलरी पैकेज कैंडिडेट के वर्क एक्सपीरियंस, स्किल–सेट और संबद्ध कंपनी में उनकी पोजीशन पर निर्भर करता है. जैसे किसी ट्रेवल एजेंट की एवरेज सैलरी लगभग 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है जबकि किसी लॉजिंग मैनेजर की एवरेज सैलरी लगभग 8 लाख रुपये प्रतिवर्ष तक होती है. इसी तरह, किसी ट्रेवल कोऑर्डिनेटर की एवरेज सैलरी लगभग 5 लाख रुपये, फ्रंट ऑफिस एग्जीक्यूटिव की सैलरी लगभग 2.5 लाख रुपये और टूर ऑपरेशन मैनेजर की सैलरी लगभग 3 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है.
Institutes for Tourism Course in India: प्रमुख संस्थान
– मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म, नई दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली – कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, हरियाणा – बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी – बैंगलोर विश्वविद्यालय, बैंगलोर – मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई – कोलकाता विश्वविद्यालय, कोलकाता – गोवा विश्वविद्यालय, पणजी – मुंबई विश्वविद्यालय – हिमाचल विश्वविद्यालय, शिमला – इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ ट्रैवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, नई दिल्ली – यंग वीमेन क्रिश्चियन एसोसिएशन, नई दिल्ली
09:25 AM IST