UPA सरकार के आर्थिक कुप्रबंधन पर 'श्वेत पत्र' लाएगी मोदी सरकार, एक दिन बढ़ाया गया संसद का सत्र
Parliament Budget Session 2024: श्वेत पत्र में यूपीए सरकार के दौरान आर्थिक कुप्रबंधन पर श्वेत पत्र के माध्यम से भारत की आर्थिक बदहाली और अर्थव्यवस्था पर इसके नकारात्मक प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया जाएगा.
Parliament Budget Session 2024: कांग्रेस के नेतृत्व में यूपीए सरकार (UPA Government) के आर्थिक कुप्रबंधन पर मोदी सरकार 'श्वेत पत्र' (White Paper) लाने जा रही है. संसद का सत्र भी इसी वजह से एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, White Paper में आर्थिक कुप्रबंधन के अलावा यूपीए सरकार के दौरान उठाए जा सकने वाले सकारात्मक कदमों के असर के बारे में भी बात की जाएगी. साथ ही पत्र में भारत की आर्थिक दुर्गति और अर्थव्यवस्था पर पड़े नकारात्मक प्रभावों को भी विस्तार से रखा जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने सदन में कहा था कि कांग्रेस सिर्फ एक परिवार में उलझ गई है. इन्होंने देश के लोगों ने कुछ काम नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किया ₹200 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
TRENDING NOW
बता दें कि कांग्रेस के नेतृत्व वाले गठबंधन यूपीए ने साल 2004 और 2009 में लोकसभा चुनाव के बाद केंद्र में सरकार बनाई थी. 10 साल के कार्यकाल में सरकार को कई घोटालों के आरोप झेलने पड़े थे. साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन ने पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था.
08:49 PM IST