Noida में जरूरी सामान न मिले, तो इन नंबरों पर कर सकते हैं फोन
कोरोनावायरस (coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए नोएडा (Noida) में 22 हॉटस्पॉट की पहचान करके उन्हें सील किया गया है. इन प्रतिबंधों के दौरान जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम शुरू किया है.
Team 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है. (Reuters)
Team 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है. (Reuters)
कोरोनावायरस (coronavirus) के प्रसार को रोकने के लिए नोएडा (Noida) में 22 हॉटस्पॉट की पहचान करके उन्हें सील किया गया है. इन प्रतिबंधों के दौरान जनता की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन ने कंट्रोल रूम शुरू किया है. गौतमबुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट सुहास लालिनकेरे ने एक Tweet करके ऐलान किया कि, "एकीकृत नियंत्रण कक्ष 18004192211, हम आपकी सेवा में हैं".
प्रशासन पूर्व में की गई यात्राओं के ब्यौरे खोजने के साथ-साथ घरों की मेपिंग भी कर रहा है. Team 300 (रोकथाम करने के लिए बनी टीम) ने अब तक 52,130 परिवारों का दौरा किया है. उन्हें 338 व्यक्तियों की पूर्व में यात्रा करने की जानकारी मिली है. उनकी निगरानी की जा रही है. बता दें कि जिला मजिस्ट्रेट ने बुधवार शाम को इन हॉटस्पॉटों (Hotspot) का ऐलान किया था, जिनमें 12 क्लस्टर, 10 एपिकसेंटर समेत कुल 34 इलाके शामिल हैं.
ये इलाके हुए सील
नोएडा में पूरे सेक्टर 41, 27, 28, 44, 5, 8 और JJ Colony को सील कर दिया गया है क्योंकि उन्हें Hotspot के रूप में पहचाना गया है. यहां मामलों की संख्यान ज्या,दा है और वायरस के आगे प्रसार का खतरा पैदा करते हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 जिलों में हॉटस्पॉट की घोषणा की, जिन्हें लॉकडाउन के अधिक कठोर पालन के लिए सील कर दिया जाएगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये हैं Hotspot
Hotspot में हाइड पार्क, सेक्टर 78, सुपरटेक केप टाउन (Supertech cape town), सेक्टर 74 (Sector 74), लोटस बुलेवार्ड (Lotus boulevard), सेक्टर 100 (Sector 100), ग्रेटर नोएडा में अल्फा 1, ग्रेटर नोएडा में निराला ग्रीन शायर, सेक्टर 2, पटवारी गांव, लोगिक्स ब्लॉसम काउंटी, सेक्टर 137 नोएडा, पारस तियरा (Paras Tierra) और वाजिदपुर गांव शामिल हैं.
ये इलाके भी शामिल
वहीं अन्य हॉटस्पॉट एटीएस डोल्से, जेटा 1, ग्रेटर नोएडा, ऐस गोल्फशायर सोसायटी, सेक्टर 150, ओमिक्रॉन 3, ग्रेटर नोएडा में सेक्टर 3, ग्रेटर नोएडा में महक रेजीडेंसी, अचीगा, जेपी विश टाउन, सेक्टर 128, घोड़ी बछेडा गांव, स्टेलर एमआई ग्रेटर नोएडा में ओमिक्रॉन 3, पाम ओलंपिया, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी -2, सेक्टर 22, चौधा गांव, ग्रैंड ओमेक्स, सेक्टर 93-बी, और डिजाइनर पार्क, सेक्टर 62 हैं.
Zee Business Live TV
4 की मौत
इन क्षेत्रों को कोरोनावायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर सील किया जाएगा क्योंकि उत्तर प्रदेश में इन जगहों से अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक 343 मामले सामने आ चुके हैं. इन क्षेत्रों में कर्फ्यू जैसे उपायों को लागू किया जाएगा, जबकि अन्य क्षेत्रों में सामान्य लॉकडाउन के उपाय किए जाएंगे.
05:22 PM IST