NEET MDS 2023 का इस दिन जारी होगा स्कोर कार्ड, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
उम्मीदवार का स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जारी किया जाएगा. उम्मीदवार यहां बताए गए स्टेप्स के माध्यम से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे.
NEET MDS 2023 का इस दिन जारी होगा स्कोर कार्ड, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
NEET MDS 2023 का इस दिन जारी होगा स्कोर कार्ड, इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
NEET MDS 2023: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) कल, मार्च 20 को नीट एमडीएस स्कोरकार्ड जारी करेगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर NEET MDS स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. NEET-MDS 2023 परीक्षा 1 मार्च, 2023 को आयोजित की गई थी. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) का परिणाम 10 मार्च, 2023 को घोषित किया गया था.
NEET MDS का आयोजन
नीट एमडीएस एक राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षा है, जो राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (एमडीएस) पाठ्यक्रमों सहित भारत में विभिन्न स्नातकोत्तर दंत चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है.
NEET MDS Scorecards 2023: ऐसे कर पाएंगे चेक
- आधिकारिक वेबसाइट NBEMS पर nbe.edu.in या natboard.edu.in पर जाएं.
- NEET स्कोरकार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- अपने लॉग इन विवरण दर्ज करें.
- एनईईटी एमडीएस परिणाम देखें और डाउनलोड करें.
NEET UG से कौन से कोर्स मिलते हैं?
नीट एंट्रेंस एग्जाम में सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स हिस्सा लेते हैं. पिछले साल 18 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने NEET के लिए अप्लाई किया था. जबकि MBBS Seats इसकी 10 फीसदी भी नहीं हैं. ऐसे में अगर आपके नंबर कम आते हैं तो आप दूसरे कोर्स चुनकर मेडिकल में करियर बना सकते हैं. परीक्षा आयोजित करने वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी NTA ने ऐसे 6 कोर्स बताए हैं-
MBBS – Bachelor of Medicine and Bachelor of Surgery
BDS – Bachelor of Dental Surgery
BAMS – Bachelor of Ayurvedic Medicine & Surgery
BSMS – Bachelor of Siddha Medicine & Surgery
BUMS – Bachelor of Unani Medicine & Surgery
BHMS – Bachelor of Homeopathic Medicine & Surgery
04:41 PM IST