Mumbai Auto-Taxi Strike: मुंबई में ऑटो-रिक्शा यूनियन करेगी सोमवार को हड़ताल, किराया वृद्धि में देरी से नाराज है यूनियन
Mumbai Auto-Taxi Strike: मुंबई में ऑटो-रिक्शा और ऑटो-टैक्सी यूनियन सोमवार से हड़ताल पर जाने वाले हैं. किराए में वृद्धि न होने को लेकर यूनियन हड़ताल पर जाने वाली हैं.
Mumbai Auto-Taxi Strike: मुंबई में ऑटो-रिक्शा और ऑटो-टैक्सी यूनियन सोमवार से हड़ताल करने वाले हैं. किराए में वृद्धि न होने को लेकर यूनियन हड़ताल पर जाने वाली हैं इस हड़ताल की वजह से मुंबईवालों को काफी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. जानकारी के अनुसार, सबसे बड़ी मुंबई की टैक्सी यूनियन ने सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का आह्वान किया है. इसमें ऑटो-रिक्शा यूनियनों के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.
क्या है मामला
सरकार के रवैये से यूनियन काफी नाराज है. इस संबंध में मुंबई टैक्सीमैन के केंद्रीय महासचिव ए एल क्वाड्रोस ने आरोप है कि, हाल ही में बार-बार आश्वासन देने के बाद भी सरकार ने किराया वृद्धि की घोषणा में देरी की है. इस वजह से ऑटो यूनियन ने हड़ताल का आह्वान किया है.
किराये में 10 रुपये की बढ़ोतरी की मांग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूनियनों ने राज्य सरकार से किराए में 10 रुपये की बढ़ोतरी की मांग की है. इसके पीछे की वजह यह बतायी गई है कि मार्च 2021 में अंतिम किराया संशोधन के बाद से सीएनजी (CNG) की कीमत में कुल 32 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. इस बढ़ोतरी के कारण टैक्सी और ऑटो रिक्शा चलाने वालों को रोजाना 250 से 300 रुपये की कमाई का नुकसान हो रहा है. इसकी वजह से मुंबई में करीब 48,000 टैक्सी चालकों और करीब दो लाख ऑटो रिक्शा चालकों ने किराए में बढ़ोतरी की मांग को लेकर 15 सितंबर से हड़ताल पर जाने का फैसला किया है.
पुणे की तरह किराए में वृद्धि की मांग
इस मामले पर मुंबई रिक्शामैन यूनियन के थंपी कुरियन ने कहा है कि, पुणे के ऑटो चालकों को हाल ही में बढ़ोतरी मिली है. सरकार हमें बढ़ोतरी देने में देरी किस कारण कर रही है, जबकि रहने की लागत और ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है. पिछले एक साल में सीएनजी की कीमतों में 30 रुपये प्रति किलो से अधिक की बढ़ोतरी कर दी गई थी. इसी बात से ड्राइवर नाराज हैं.
04:37 PM IST